scorecardresearch
 

चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी, पार्टियों को दिया ये निर्देश

आयोग ने कहा, मतदाताओं की जाति, सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जाएगी. ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं होनी चाहिए जो मतभेदों को बढ़ाए या आपसी घृणा पैदा करे.

Advertisement
X
विवादित बयानों के बीच चुनाव आयोग ने एडवाइजरी जारी की है (फाइल फोटो-ANI)
विवादित बयानों के बीच चुनाव आयोग ने एडवाइजरी जारी की है (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • प्रचार में मंदिर, मस्जिद, चर्च का इस्तेमाल नहीं
  • बेबुनियाद आरोप लगाने से बचने की नसीहत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. आयोग ने कहा कि मतदाताओं की जाति, सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जाएगी. ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं होनी चाहिए जो मतभेदों को बढ़ाए या आपसी घृणा पैदा करे.

चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रचार के लिए मंदिर, मस्जिद, चर्च का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. हाल में नेताओं की ओर से दिए गए विवादित बयानों के बीच चुनाव आयोग ने एडवाइजरी जारी की है.

ये भी पढ़ें: आपका एक वोट तय करेगा आप शाहीन बाग के साथ या भारत माता के: अमित शाह

पार्टी के नेताओं को अपने भाषणों में महिला सम्मान का ख्याल रखने को भी कहा गया है. बेबुनियाद आधार पर दूसरी पार्टी या उसके नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ बयानबाजी से बचने का निर्देश दिया गया है. बता दें, निर्वाचन आयोग ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रचारकों की सूची से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा को तत्काल हटाने का आदेश दे दिया. ईसी ने आदर्श आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन करने के मामले में वर्मा और ठाकुर को नोटिस भी भेजा है.

Advertisement

ec_012920080636.jpgचुनाव आयोग की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2020: चुनाव आयोग ने की BJP सांसद प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर की बोलती बंद

दिल्ली चुनाव कार्यालय ने मंगलवार को चुनाव आयोग को बीजेपी के स्टार प्रचारकों -वर्मा और ठाकुर- की ओर से आदर्श आचार संहिता का संदिग्ध उल्लंघन किए जाने पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी. रिपोर्ट में वर्मा के शाहीन बाग पर बयान देने और धर्मस्थलों से संबंधित उनके ट्वीट के साथ-साथ एक जनसभा में ठाकुर के 'गोली मारो गद्दारों को' बयान का उल्लेख किया गया था.(आईएएएनएस से इनपुट)

Advertisement
Advertisement