scorecardresearch
 

Delhi Elections‌: जहरीले बोल पर EC की एडवाइजरी- सामाजिक सद्भाव बिगड़ाने वाले बयान से बचें

Delhi Elections 2020: चुनाव आयोग ने कल बुधवार को भड़काऊ भाषण देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को नोटिस जारी किया था. अब चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सद्भाव बनाए रखने की बात कही है.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: सांकेतिक तस्वीर
Delhi Elections 2020: सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी
  • निजी तौर पर टिप्पणी से बचने की सलाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) में भड़काऊ बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. आयोग ने मतदाताओं के सामने जनसभाओं में जाति और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली अपील न करने को कहा है. साथ ही निजी तौर पर किसी के खिलाफ बयान न देने का आदेश जारी किया गया है.

चुनाव प्रचार ज्यों ज्यों तेज हो रहा है, बड़े नेता भाषा की मर्यादा भी भूल रहे हैं. भड़काऊ भाषण देने के मामले में चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रवेश वर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को नोटिस जारी किया था. दोनों नेताओं से मिले जवाब की समीक्षा की जा रही है. इससे पहले आयोग ने दोनों नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाने का आदेश जारी किया था.

Advertisement

ec_013020010306.png

दिल्ली विधानसभा चुनाव में विवादित और भड़काऊ बयानबाजी की बाढ़ आ जाने के बाद चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

आयोग की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मतदाताओं के सामने जनसभाओं में जाति और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली किसी तरह की अपील नहीं की जाए.

इसे भी पढ़ें--- BJP नेता कपिल मिश्रा बोले- शाहीन बाग के साथ-साथ खाली कराएंगे CM आवास

साथ ही आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि निजी तौर पर किसी के खिलाफ बयान नहीं दिया जाए.

इसे भी पढ़ें--- क्यों बच जाते हैं नफरत की राजनीति करने वाले? जानिए EC के अधिकार

आयोग की ओर से यह भी कहा गया कि किसी भी दल की ओर कोई ऐसा राजनीतिक क्रियाकलाप न किया जाए जिससे सामाजिक सद्भाव बिगड़े. सभी दलों के नेताओं से सिर्फ चुनावी और पार्टी के राजनीतिक मुद्दों तक ही अपनी बयानबाजी सीमित रखने की अपील की गई है.

Advertisement
Advertisement