दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए Exit Poll में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के संकेत मिले हैं. वहीं दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सामान्य तौर पर एग्जिट पोल के आसपास ही नतीजे सामने आते हैं, लेकिन कभी-कभी एग्जिट पोल के विपरीत भी नतीजे देखने को मिलते हैं.
विजयवर्गीय ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की हालत में सुधार हुआ है और बीजेपी अच्छा करेगी.
पश्चिम बंगाल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में सरकार अराजक हो गई है. पश्चिम बंगाल सरकार का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं बचा. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकालने पर गिरफ्तारी हो जाती है.
ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail..
मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा..
भाजपा दिल्ली में ४८ सीट ले कर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे..🙏
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 8, 2020Advertisement
विजयवर्गीय के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी एग्जिट पोल को फेल बताते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी को 48 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनाएगी, कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढें.
11 तारीख़ को चुनाव के परिणाम भाजपा - 50 आप - 16 कांग्रिस - 4 धन्यवाद दिल्ली
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 8, 2020
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी से पश्चिमी दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा ने भी कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में 50 सीटें मिलेंगी. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी को 16 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलने की बात कही.