शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले शख्स की AAP के नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद दिल्ली का चुनावी तापमान एक बार फिर से चरम पर पहुंच गया है. इस तस्वीर को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. नड्डा ने कहा है कि आज AAP के आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आ गए.
तस्वीरों में संजय सिंह के साथ कपिल गुर्जर
बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ पूछताछ में कपिल ने खुलासा किया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीनों में AAP की सदस्यता ली थी. क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल में कुछ फोटो मिले हैं. इन फोटो में आरोपी कपिल गुर्जर और उसके पिता गजे सिंह आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी, आप सांसद संजय सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं कपिल के पिता गजे सिंह दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: क्राइम ब्रांच का खुलासा- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल AAP सदस्य
आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आए
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर AAP पर हमला बोला है. नड्डा ने कहा, 'देश और दिल्ली की जनता ने आज 'आम आदमी पार्टी' का गंदा चेहरा देखा. राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगों ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया. पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आ गए.'
देश और दिल्ली की जनता ने आज “आम आदमी पार्टी” का गंदा चेहरा देखा। राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगो ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया। पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालो से सम्बंध सामने आ गए।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 4, 2020
AAP के कार्यकर्ता से गोली चलवाई
नड्डा ने कहा कि इसी केजरीवाल और उसकी पार्टी ने देश को विखंडित करने वाला बयान देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचा कर रखा है. शरजील इमाम के पक्ष में राजनीतिक पासे फेंके थे. लेकिन जब दिल्ली पुलिस उसे पकड़ ली इनके मंसूबों पर पानी फिर गया फिर इन्होंने “आप पार्टी” के कार्यकर्ता से गोली चलवा दी.
पढ़ें: संसद में असद्दुीन ओवैसी बोले- मैं घुसपैठिया नहीं घुसपैठियों का बाप हूं
नड्डा ने आगे ट्वीट किया, "PFI जैसे कट्टरवादी आतंकी संगठन के साथ AAP के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री इमाम हुसैन की तस्वीरें आज पूरे देश ने देखी. PFI की गतिविधियों ने देश की अस्मिता और सुरक्षा को कितना नुकसान पहुंचाया है ये पूरे देश को पता है पर कमाल है कि केजरीवाल उनके साथ खड़े हैं."
Shaheen Bagh shooter is AAP member.
So it was well planned strategy by @ArvindKejriwal to defame Hindus pic.twitter.com/VIYAIraqSh
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 4, 2020
ये देश किसी भी चुनाव से बड़ा
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वे केजरीवाल को बताना चाहते हैं कि ये देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को ये देश माफ़ नहीं करेगा. केजरीवाल और उसकी पूरी टीम बेनकाब हो गई है. दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी.
Union Minister Prakash Javadekar: It is not a casual photo. He (Kapil Gujjar) was joining Aam Aadmi Party and Sanjay Singh welcomed him. This shows how AAP instigates the youth and misuses them. Hence, AAP stands exposed before people of Delhi. #DelhiElections pic.twitter.com/0AJmDBPmm4
— ANI (@ANI) February 4, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि तस्वीरों में कपिल गुज्जर आम में शामिल होता दिख रहा है और संजय सिंह उसका स्वागत कर रहे हैं. ये दिखाता है कि AAP कैसे युवाओं को भड़काता है और उनका दुरुपयोग करता है. आज AAP का दिल्ली के लोगों के सामने पर्दाफाश हो गया है.
बता दें कि शाहीन बाग में CAA के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनस्थल से कुछ दूर पर कपिल गुर्जर ने शनिवार को हवाई फायरिंग की थी. कपिल को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान कपिल ने कहा था कि इस देश में सिर्फ हिन्दुओं की चलेगी.