scorecardresearch
 

नामांकन भरने पहुंचे केजरीवाल, DTC के बर्खास्त कर्मचारियों ने दिखाया रेड सिग्नल

नामांकन के अंतिम दिन नई दिल्ली विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करने जामनगर हाउस पहुंचे अरविंद केजरीवाल को कई घंटे इंतजार करना पड़ा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल को नामांकन के लिए 45 नंबर का टोकन दिया गया है
अरविंद केजरीवाल को नामांकन के लिए 45 नंबर का टोकन दिया गया है

Advertisement

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज
  • नई दिल्ली विधानसभा सीट पर नामांकन के लिए लगी लंबी लाइन

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. रोड शो की वजह से तय समय पर नामांकन केन्द्र न पहुंच पाने की वजह से अरविंद केजरीवाल सोमवार को पर्चा नहीं दाखिल कर पाए थे. इसी वजह से अरविंद केजरीवाल आज दोपहर एक बार फिर नामांकन करने पहुंचे लेकिन आज भी उनकी राह आसान नजर नहीं आ रही है. नामांकन केन्द्र पर केजरीवाल को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

इस वजह से केजरीवाल को करना पड़ा इंतजार

आपको बता दें कि भारी संख्या में नामांकन दाखिल होने के कारण अरविंद केजरीवाल और अन्य उम्मीदवारों को देर हो रही है. उसकी वजह 30 से ज्यादा वो डीटीसी कर्मचारी हैं, जिन्हें 2018 में धरना देने के दौरान नौकरी से निकाल दिया गया था. गौरतलब है कि 2018 में धरने के दौरान करीब 250 डीटीसी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को निकाल दिया गया था, इनमें से 30 ने केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए आज नामांकन दाखिल किया है. इसी वजह से केजरीवाल को देरी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

इस नंबर पर नामांकन करेंगे अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल कुछ घंटे पहले नामांकन भरने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर जामनगर हाउस पहुंचे थे. नामांकन की लंबी लाइन के चलते ही वहां टोकन दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक  केजरीवाल का टोकन नंबर 45 है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है. यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं."

साजिश नहीं होगी कामयाब- सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी वाले चाहे जितनी साजिश कर लें, अरविंद केजरीवाल को न नॉमिनेशन भरने से रोक पाएंगे और न ही अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से रोक पाएंगे. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की साजिशें कामयाब नहीं होंगी.

Advertisement
Advertisement