बीजेपी नेता संबित पात्रा आचार संहिता उल्लंघन मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने बीजेपी के नेता संबित पात्रा को नोटिस जाकर जवाब मांगा है. संबित पात्रा पर एक टीवी शो में आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगा है.
चुनाव आयोग ने कहा कि शाहीन बाग को लेकर टीवी चैनल पर दिये उनके बयान प्रथम दृष्टतया चुनाव आचार संहिता का उलंघन करते हैं. चुनाव आयोग ने संबित से गुरुवार शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है.
आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
संबित पात्रा ने एक टीवी डिबेट में बहस के दौरान कहा था, "तुम्हारे घर में घुस कर मारेंगे, संभल जाओ वरना क्या होगा तुम सोच भी नहीं सकते हो...वो दिन दूर नहीं जब तुम्हारे घर में घुस कर मारेंगे, सावधान."
पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले- BJP नेताओं से गवाऊंगा हनुमान चालीसा
संबित पात्रा ने कहा था कि हम शिवजी के पुत्र हैं डाउन नहीं होंगे. संबित पात्रा के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई थी.
बयान से साम्प्रदायिक सदभाव को नुकसान
चुनाव आयोग ने कहा कि प्रथम दृष्टतया ये बयान साम्प्रदायिक सदभाव को नुकसान पहुंचाने वाला और दो धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने वाला लगता है.
पढ़ें: राहुल की आपत्तिजनक टिप्पणी, बोले- 6 महीने बाद घर से नहीं निकलेंगे मोदी, युवा मारेंगे डंडा
चुनाव आयोग ने कहा है कि संबित पात्रा 6 फरवरी शाम पांच बजे तक इस मामले में अपना पक्ष रखें. आयोग ने कहा कि अगर संबित पात्रा जवाब नहीं देते हैं तो चुनाव आयोग आगे की कार्रवाई करेगा.
बता दें कि आज (गुरुवार) शाम पांच बजे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो जाएगा. दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान है. वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.