scorecardresearch
 

कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं, 'मिनी पाकिस्तान' पर चुनाव आयोग का नोटिस

दरअसल, कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं. जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा. चुनाव आयोग ने इसी ट्वीट को लेकर उन्हें नोटिस भेजा है.

Advertisement
X
आचार संहिता उल्लंघन मामले में कपिल मिश्रा को मिला नोटिस (फाइल फोटो-ANI)
आचार संहिता उल्लंघन मामले में कपिल मिश्रा को मिला नोटिस (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • दिल्ली के मॉडल टाउन से उम्मीदवार हैं कपिल मिश्रा
  • आम आदमी पार्टी की मिश्रा के खिलाफ EC से शिकायत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. दिल्ली के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर नोटिस मिला है. दरअसल, कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं. जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा. चुनाव आयोग ने इसी ट्वीट को लेकर उन्हें नोटिस भेजा है.

कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल से मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में चले गए. इस बार बीजेपी ने उन्हें मॉडल टाउन से टिकट दिया है. वे आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. यहां मुख्य मुकाबला तीन प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. चुनाव आयोग ने इसी बात पर उन्हें नोटिस थमाया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की सख्ती, शाह की रैली से पहले लोगों से उतरवाई गई काली टोपी

शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर गुरुवार को कपिल मिश्रा ने यह विवादित बयान दिया. कपिल मिश्रा ने कहा कि शाहीन बाग जैसे इलाके में मिनी पाकिस्तान बनाया जा रहा है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कपिल मिश्रा ने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं. जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2020: अलका लांबा ने 19 साल की उम्र में ऐसे शुरू की राजनीति

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा के नामांकन पत्र को रिटर्निंग अधिकारी की ओर से गलत तरीके से स्वीकार किया गया है. आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन अधिकारी से मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने का अनुरोध किया.

Advertisement

कपिल मिश्रा पिछले दिनों आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी के पाले में चले गए थे. वे केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ने के बाद वे लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर निशाना साधते रहे हैं.(आईएएनएस से इनपुट)

Advertisement
Advertisement