दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं के बाद प्रवासियों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी उत्तराखंड से आकर बसी है. यह आबादी क़रीब 45 लाख बैठती है. इस आबादी में लगभग 25 लाख वोटर हैं, जो किसी भी पार्टी का गणित बनाने या बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं. परंपरागत रूप ये यह वोटर भाजपा के साथ रहा है, जो कि मंगलवार को आए नतीजों में भी देखा जा सकता है.
दिल्ली विधानसभा चुनावों में जिस एक सीट पर सबसे रोमांचकारी मुकाबला देखने को मिला वह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज थी. इस सीट पर उत्तराखंड के मतदाता सबसे ज्यादा संख्या में हैं. यही नहीं, जो सात सीटें भाजपा ने जीती हैं, उनमें से तीन सीटों पर उत्तराखंड के वोटरों ने पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई.
BJP-कांग्रेस ने दिए टिकट तो लुभाने की कोशिश में रही AAP
भाजपा और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड मूल के प्रत्याशियों को टिकट दिया तो आम आदमी पार्टी ने वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 2016 में घोषणा करने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली चुनावों से ऐन पहले उत्तराखंड मूल के वोटरों को लुभाने के लिए सांस्कृतिक अकादमी का गठन भी किया.
उत्तराखंड के लोक गायक हीरा सिंह बिष्ट को गढ़वाली-कुमाउंनी-जौनसारी भाषा अकादमी में उपाध्यक्ष बनाया. इसके अलावा, विनोद नगर में उत्तरायणी मेले के आयोजन से भी सिसोदिया ने इन वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिश की थी. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने गढ़वाली भाषा में अपने प्रचार का गीत ट्वीट किया था.
गढ़वाली भाषा में आम आदमी पार्टी का चुनावी गीत। इतना शानदार गीत गाने के लिए सुनील थापलियाल जी का शुक्रिया। इस गाने को ज़रूर सुनिए। गढ़वाली नहीं समझ आती, तब भी सुनिए, मज़ा आएगा। और ख़ूब शेयर कीजिए ... pic.twitter.com/KqD2E0hsFO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 12, 2020
इन इलाकों में उत्तराखंड के वोटर रहे BJP के लिए अहम
दिल्ली के विनोद नगर, पांडव नगर, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, मयूर विहार फेज 2, मयूर विहार फेज 3, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सोनिया विहार, करावल नगर, संगम विहार, बदरपुर, आर के पुरम, पालम, महावीर इन्क्लेव, सागरपुर, उत्तम नगर, नज़फगढ़, शकूरपुर, वसंतकुंज, पटेल नगर, बुराड़ी, संत नगर और विश्वास नगर जैसे इलाकों में उत्तराखंड मूल के वोटर अहम हैं. ये मतदाता किसी भी उम्मीदवार की जीत-हार में अहम भूमिका निभाते आए हैं. ये वोटर आमतौर पर भाजपा का परंपरागत वोटर माना जाता है, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सेंध लगाती रही है. कहा जा सकता है कि इन्हीं वोटरों की बदौलत विधानसभा चुनावों में लक्ष्मीनगर, करावल नगर और विश्वासनगर विधानसभा में भाजपा को जीत मिली तो शाहदरा, नजफगढ़ और कृष्णानगर में भाजपा ने आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दी.
ये भी पढ़ें: Delhi Election Result: संजय सिंह बोले- हिन्दुस्तान जीत गया, सुनाया क्रांतिकारी गीत
सिसोदिया के सामने रविंद्र नेगी ने दिखाया दम
सिसोदिया की सीट पटपड़गंज विधानसभा में कुल करीब 2.23 लाख वोटर्स हैं, जिनमें से करीब 65 हजार वोटर उत्तराखंड मूल के हैं. सिसोदिया की सीट में आने वाले पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में सबसे ज्यादा उत्तराखंड के वोटर हैं. सिसोदिया के सामने खड़े उत्तराखंड मूल के भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी यहीं रहते हैं. सिसोदिया को यहां पर करीब 3500 वोटों से जीत मिली. भाजपा के रविंद्र नेगी ने 15 में से 10 राउंड तक मनीष सिसोदिया पर बढ़त बनाई थी. हालांकि, वह अंतिम पांच राउंड में पिछड़ गए. यहां से कांग्रेस ने भी उत्तराखंड मूल के लक्ष्मण रावत को टिकट दिया था.
करावल नगर में मोहन सिंह बिष्ट ने खिलाया कमल
करावल नगर में भाजपा ने उत्तराखंड मूल के पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया था. उन्होंने बड़े अंतर से आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को मात दी. मोहन सिंह बिष्ट इस सीट से 1998 से 2015 तक विधायक रहे हैं. उन्हें यहां से 2015 में आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने हराया था, लेकिन बाद में कपिल मिश्रा ने पार्टी छोड़ दी और इस बार भाजपा के टिकट पर मॉडल टाउन से उतरे. इस बार यहां आम आदमी पार्टी की ओर से दुर्गेश पाठक और कांग्रेस की ओर से अरविंद सिंह मैदान में थे. करावल नगर की बात करें तो यहां भी करीब 2.25 लाख कुल मतदाता हैं, जिनमें से करीब 60-65 हजार के आसपास उत्तराखंड मूल के मतदाता हैं.
उत्तराखंड एकता मंच के संयोजक डॉ. विनोद बछेती का कहना है कि पूर्वी दिल्ली समेत दिल्ली के दूसरे हिस्सों में उत्तराखंड मूल के मतदाता बड़ी संख्या में रहते हैं. लेकिन संगठित न होने की वजह से ये टिकट के लिए राजनीतिक दलों पर दबाव नहीं बना पाते हैं. उन्होंने कहा, 'एकता मंच की ओर से मांग की गई थी पूर्वी दिल्ली से उत्तराखंड मूल के शख्स को टिकट दिया जाए ताकि इन्हें महज वोटबैंक की तरह ट्रीट न किया जा सके. और इसका नतीजा करावल नगर से लेकर पटपड़गंज विधानसभा सीट पर देखने को मिला.'
ये भी पढ़ें: 'BJP का विरोध मतलब हिंदुत्व का विरोध नहीं', क्या है RSS के मन की बात?