scorecardresearch
 

Delhi Election Results 2020: अलका लांबा की हार, विजेंद्र गुप्ता जीते, जानें 12 VIP सीटों के नतीजे

Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. ऐसे में दिल्ली की उन सीटों पर लोगों की नजर है, जहां से दिग्गज चुनावी मैदान में थे.

Advertisement
X
Delhi Chunav Result 2020: आतिशी
Delhi Chunav Result 2020: आतिशी

Advertisement

  • दिल्ली की वीआईपी सीटों पर नजर
  • केजरीवाल की नई दिल्ली सीट से हैट्रिक

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. आम आदमी पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं, बीजेपी का प्रदर्शन पिछले चुनाव से बेहतर हुआ है, हालांकि उसकी संख्या दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाई है. जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है.

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी के संंयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से जीत दर्ज कर ली है. केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील यादव 21697 वोटों से हराया है. इस सीट पर कुल 27 उम्मीदवार थे, कांग्रेस ने रोमेश सबरवाल को मैदान में उतारा था. लेकिन केजरीवाल के सामने सब पस्त हो गए हैं.

पटपड़गंज

आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने यह सीट एक बार फिर जीत ली है. हालांकि, काफी समय तक उनकी सांसें अटकी रहीं. बीजेपी के उम्मीदवार रविन्द्र नेगी ने उन्हें कड़ी चुनौती दी. अंतत: सिसोदिया ने नेगी को 3207 मतों से हरा दिया. इस सीट पर कांग्रेस से लक्ष्मण रावत मैदान में थे.

Advertisement

चांदनी चौक

आम आदमी पार्टी के प्रहलाद साहनी ने चांदनी चौक सीट से जीत हासिल कर ली है. जबकि कांग्रेस की स्टार नेता अलका लांबा को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता रहे हैं. हालांकि,  साहनी ने गुप्ता को बड़े अंतर से हराया है. 

कालकाजी

AAP की आतिशी ने बीजेपी के धरमबीर सिंह को कांटे की टक्कर के बाद हरा दिया है. आतिशी ने 11393 वोटों से जीत दर्ज की है. कालकाजी विधानसभा सीट पर आतिशी के सामने कांग्रेस से शिवानी चोपड़ा, जो कालकाजी से तीन बार विधायक रह चुके सुभाष चोपड़ा की बेटी हैं और बीजेपी से धरमबीर सिंह ताल ठोक रहे थे.

ग्रेटर कैलाश

आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश सीट से जीत हासिल कर ली है. सौरभ ने बीजेपी की शिखा राय को हराया है. यह सीट काफी हाई प्रोफाइल मानी जाती है. यहां से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज के बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर सिंह पवार मैदान में थे. सौरभ भारद्वाज ने इस सीट से हैट्रिक लगा दी है.

बाबरपुर

आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने यहां से जीत हासिल कर ली है. बाबरपुर में गोपाल राय के सामने भाजपा ने नरेश गौड़ और कांग्रेस ने अन्वीक्षा त्रिपाठी जैन को उतारा था. 2015 में गोपाल राय इस सीट से जीतकर विधायक चुने गए थे.

Advertisement

रजिंदर नगर

दिल्ली की हाई प्रोफाइल माने जाने वाली रजिंदर नगर सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने जीत दर्ज की है और बीजेपी उम्मीदवार आरपी सिंह दूसरे नंबर पर रहे. राघव ने 20058 मतों से आरपी सिंह को हराया है. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से रॉकी तुसीद मैदान में थे. 2015 में यहां से आम आदमी पार्टी के वजेंद्र गर्ग विधायक चुने गए थे.

ओखला

Live- AAP के अमानतुल्ला खान 77611 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. इस तरह अमानतुल्ला एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. ओखला के शाहीन बाग पर दिल्ली चुनाव प्रचार सिमटा रहा. शाहीन बाग ओखला विधानसभा सीट के तहत आता है, यहां से आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान, कांग्रेस से पूर्व विधायक और राज्यसभा सांसद रहे परवेज हाशमी तो बीजेपी से ब्रह्म सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे थे. मुस्लिम बहुल इस सीट पर 2015 में अमानतुल्लाह खान विधायक चुने गए थे.

बल्लीमरान

आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी की लता सोढ़ी को हराया है. मुस्लिम बहुल बल्लीमरान सीट पर मौजूदा मंत्री और पूर्व मंत्री के बीच मुकाबला था. यहां से कांग्रेस की तरफ हारुन यूसुफ थे. 2015 में AAP से इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

रोहिणी

आम आदमी पार्टी को रोहिणी में झटका लगा है. बीजेपी ने यह सीट जीत ली है. शुरुआती रुझानों में आप उम्मीदवार राजेशनामा आगे चल रहे थे, लेकिन नतीजे घोषित होते-होते बीजेपी के सिटिंग विधायक विजेंद्र गुप्ता ने बाजी मार ली. गुप्ता ने 12648 वोटों से चुनाव जीता. इस सीट पर कांग्रेस से सुमेश गुप्ता थे. 2015 में केजरीवाल की लहर में भी विजेंद्र गुप्ता जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे.

नजफगढ़

Live- आम आदमी पार्टी के कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के अजीत खरखरी हैं. नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी से कैलाश गहलौत, बीजेपी से अजीत खरखरी और कांग्रेस से साहिब सिंह मैदान में हैं. 2015 में कैलाश गहलोत ने सबसे कम वोटों से जीतने वाले विधायक बने थे. इसके बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री बने थे.

शकूरबस्ती सीट

आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन ने इस सीट से जीत दर्ज कर ली  है. हालांकि, बीजेपी के डॉ. एससी वत्त ने केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन को कड़ी चुनौती दी. लेकिन वो जीत नहीं पाए. सत्येंद्र जैन ने बीजेपी उम्मीदवार को 7592 वोटों से हराया. इस सीट से कांग्रेस से देवराज अरोड़ा उम्मीदवार थे. 2015 में सत्येंद्र जैन ने करीब 3000 हजार मतों से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement