scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: तेजस्वी के सामने फूट-फूट कर रोए उम्मीदवार शक्ति सिंह बिश्नोई

Delhi Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी प्रत्याशी शक्ति सिंह बिश्नोई भावुक हो गए. भावुक होने के बाद वे रो पड़े जिसके बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें चुप कराया. तेजस्वी यादव दिल्ली में अपने प्रत्याशियों के लिए युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो-PTI)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement
  • विकासपुरी विधानसभा में तेजस्वी यादव ने शक्ति सिंह बिश्नोई के लिए मांगा वोट
  • दिल्ली में 4 सीटों पर आरजेडी लड़ रही चुनाव, कांग्रेस के साथ है गठबंधन

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में शामिल हुए राष्ट्रीय जनता दल (आजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को विकासपुरी विधानसभा में कांग्रेस और उत्तम नगर के आरजेडी उम्मीदवार शक्ति सिंह बिश्नोई के लिए वोट मांगा. कांग्रेस इस बार दिल्ली में 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और आरजेडी 4 सीटों पर.

आरजेडी किराड़ी, बुराड़ी, उत्तमनगर और पालम सीट पर चुनाव लड़ रही है. मंच पर भाषण के दौरान आरजेडी प्रत्याशी शक्ति सिंह बिश्नोई रो पड़े जिन्हें तेजस्वी यादव ने चुप कराया.

भाषण में तेजस्वी नेकहा, 70 सीटो पर आरजेडी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं . दिल्ली में जो चुनाव होने जा रहा है, वो आम चुनाव नहीं है. झारखंड में भी बीजेपी को लगता था कि जीत कर आएंगे, लेकिन धूल चटा दी गई. यहां भी वही होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार: तेजस्वी ने अमित शाह को बताया नीतीश कुमार का 'महबूब नेता'

गांधी की विचारधारा पर हो रहा हमला

रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, गांधी जी के विचारधारा पर हमला किया जा रहा है. संविधान से खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे, इनसे लड़ेंगे. दिल्ली के बाद बिहार की बारी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में आरजेडी ने झोंकी ताकत, चार सीटों पर उतारे 36 स्टार प्रचारक

बिहार में डबल इंजन की सरकार है लेकिन कोई फायदा नहीं होगा. बजट में विशेष राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद थी, विशेष पैकेज की उम्मीद थी लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इस बार भी कुछ नहीं किया.

Advertisement
Advertisement