scorecardresearch
 

Delhi Elections 2020: ‘अच्छे बीते 5 साल से-अच्छे होंगे 5 साल तक’, बार-बार नारे क्यों बदल रही AAP?

Delhi Elections 2020: दिल्ली के चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी की ओर से आक्रामक तरीके से प्रचार किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में AAP लगातार नारे बदल रही है और विरोधियों को मात देने में जुटी है.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: दिल्ली में AAP बदल रही रणनीति
Delhi Elections 2020: दिल्ली में AAP बदल रही रणनीति

Advertisement

  • दिल्ली के चुनावी दंगल में आर-पार की लड़ाई
  • AAP लगातार बदल रही है अपना चुनावी कैंपेन
  • बीजेपी की ओर से भी बदली जा रही रणनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक दलों की ओर से हर तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने चुनावी कैंपेन में कई नारों, टैगलाइन का इस्तेमाल किया है. कैंपेन की शुरुआत ‘अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल’ से हुई तो वहीं अब नारा ‘अच्छे होंगे 5 साल, लगे रहे केजरीवाल’ हो गया है. AAP के लगातार नारे बदलने के पीछे भी एक रणनीति है, जिसका खुलासा पार्टी नेताओं ने किया है.

अभी तक क्या-क्या नारे लगे?

पोस्टर और नारों से इतर पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जो कैंपेन सॉन्ग बज रहा है, उसका मुखड़ा भी यही है कि 'अच्छे हो बीते 5 साल, लगे हो केजरीवाल'. लेकिन ऐसी क्या वजह है कि आम आदमी पार्टी को अपने नारे बार बार बदलने पड़ रहे हैं?

Advertisement

1. अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल

2. केजरीवाल फिर से

3. दिल्ली में तो केजरीवाल

4. आई लव केजरीवाल

5. मेरा वोट काम को, सीधा केजरीवाल को

‘आजतक' ने आम आदमी पार्टी प्रवक्ता जासमीन शाह से बातचीत की. उन्होंने नारे बदलने को एक राजनीतिक रणनीति बताया. जासमीन शाह ने कहा कि हम चुनाव के अलग-अलग फेज में कैंपेन करते हैं और नारे डिजाइन करते हैं.

इसके तहत पहले फेज में लोगों के साथ कम्युनिकेट करना मकसद था. लेकिन अब चुनाव में कुछ दिन रह गए हैं तो अरविंद केजरीवाल ने गारंटी कार्ड भी जारी किया है. अब हम लोगों तक नारा पहुंचा रहे हैं कि जैसे पिछले 5 साल अच्छे रहे थे वैसे ही अगले 5 साल अच्छे होंगे.

‘जैसा लोगों का मूड वैसे ही नारे’

नारे बदलने की रणनीति को विस्तार से आप नेता ने समझाया कि लोगों का मूड जानना जरूरी है और उसी आधार पर नारे डिजाइन हो रहे हैं. पहले नवंबर में केजरीवाल फिर से नारा दिया गया, उसके बाद बात जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो हमने नारा बदलना तय किया.

Delhi Election 2020: सिसोदिया का कटा चालान, बिना हेलमेट चलाई थी बाइक

AAP के नारे, भाजपा का वार

एक तरफ आम आदमी पार्टी इस नारे को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश में है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के शीर्ष नेता इसके आधार पर आम आदमी पार्टी पर ही सवाल उठा रहे हैं. बीते साल तक अरविंद केजरीवाल यह कहते रहे कि केंद्र सरकार ने उन्हें ठीक से काम नहीं करने दिया और केजरीवाल के उसी बयान को आधार बनाते हुए भाजपा नेता सवाल उठा रहे हैं कि जब हमने काम ही नहीं करने दिया, तो आपके दिन अच्छे कैसे बीते.

Advertisement

बीते दिनों लक्ष्मी नगर के पांडव नगर में स्थानीय प्रत्याशी अभय वर्मा के समर्थन में एक नुक्कड़ सभा करने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि मैं अभी यहां आ रहा था, तो एक होर्डिंग दिखा जिस पर लिखा था ‘अच्छे बीते 5 साल, लगे हो केजरीवाल’. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे कहते थे मोदी जी ने उन्हें काम ही नहीं करने दिया, तो फिर उनके ये 5 साल अच्छे कैसे बीते.

इसे पढ़ें... दिल्ली चुनाव: TMC का AAP को समर्थन, डेरेक ने की वोट की अपील

बीजेपी भी बदल रही है अपना रुख

एक तरफ आम आदमी पार्टी अपने नारे बदल रही है तो भाजपा भी अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है. भाजपा की तरफ से जो होर्डिंग लगाए गए हैं, उन पर पूरी तरह से धारा 370, तीन तलाक और सीएए का जिक्र है और इसे देशहित के ऐतिहासिक फैसले बताते हुए कहा गया है कि देश बदला अब दिल्ली बदलो. आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेताओं के बयान को नकारात्मक और बिना विज़न वाला बताया है.

Advertisement
Advertisement