दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. चुनाव में फतह पाने के लिए बीजेपी की ओर से सांसदों और मंत्रियों की फौज उतारी जा रही है, जिसका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने अंदाज में जवाब दे रहे हैं. बुधवार को दिल्ली सीएम ने ट्वीट किया कि बीजेपी के जो सांसद दिल्ली आ रहे हैं वो अक्षरधाम और लोटस टेंपल जरूर देखकर जाएं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह ट्वीट कर लिखा, ‘भाजपा के 200 MPs, 70 मंत्री और 11 CM, आप लोग प्रचार के लिए दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली वालों ने पांच साल में खूब मेहनत से दिल्ली को संवारा है. उनकी मेहनत का अपमान मत करना. अतिथि देवोभव. आपके लिए दिल्ली दर्शन का आयोजन किया है. अक्षरधाम, लोटस टेम्पल आदि का आनंद लीजिएगा.’
भाजपा के 200 MPs, 70 मंत्री और 11 CM,
आप लोग प्रचार के लिए दिल्ली आ रहे हैं।
दिल्ली वालों ने पाँच साल में ख़ूब मेहनत से दिल्ली को संवारा है।उनकी मेहनत का अपमान मत करना
अतिथि देवोभव।आपके लिए दिल्ली दर्शन का आयोजन किया है।अक्षरधाम, लोटस टेम्पल आदि का आनंद लीजिएगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 29, 2020
इसे भी पढ़ें... शाहीन बाग पर प्रवेश वर्मा बोले- दिल्ली में कश्मीर जैसे हालात, ये घर में घुस जाएंगे
बीजेपी पर जारी है केजरीवाल का हमला
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर इसी मसले पर निशाना साधा था. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी को दिल्ली में कोई नहीं मिला है, इसलिए ये लोग बाहर से अपने सांसदों, मंत्रियों को दिल्ली में आपके बेटे को हराने के लिए लाए हैं.
एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी वाले आपके पास आएंगे जो बोलेंगे कि स्कूल खराब है, क्लीनिक खराब है लेकिन आप उनकी बात मन सुनना और बस उन्हें चाय पिलाकर वापस भेज देना.
केजरीवाल बोले- हमें हराने कांग्रेस-BJP-RJD पता नहीं कहां..कहां से आ गईं पार्टियां
इतना ही नहीं अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए AAP संयोजक बोले थी कि हमें हराने के लिए कांग्रेस-RJD-BJP पता नहीं कहां-कहां से पार्टियां आ रही हैं लेकिन दिल्ली की जनता अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी.
दिल्ली में बीजेपी लगा रही दांव
बीजेपी की ओर से दिल्ली की जंग को फतह करने के लिए अपने बड़े नेताओं को उतारा गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के प्रचार की अगुवाई कर रहे हैं, साथ ही देशभर से कई सांसदों को प्रचार के लिए बुलाया गया है. बीजेपी की ओर से एक विधानसभा में तीन सांसदों की टीम को उतारा जा रहा है, साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी प्रचार करेंगे.
बीजेपी शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को लेकर AAP को घेर रही है और अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया पर शाहीन बाग के साथ खड़े होने का आरोप लगा रही है. वहीं AAP का आरोप है कि बीजेपी जान बूझकर शाहीन बाग का रास्ता नहीं खोल रही है.