दिल्ली के चुनावी दंगल में जैसे ही मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है बयानवीरों का संयम टूट रहा है. पिछले कुछ दिनों में लगातार चुनावी प्रचार में आक्रामकता दिखी है और इस दौरान सीमाएं भी लांघी गई हैं. भड़काऊ बयान देने वालों पर चुनाव आयोग एक्शन ले रहा है और सत्ता में आने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर सबसे ज्यादा इसकी मार पड़ी है. अभी तक के चुनाव प्रचार में बीजेपी के तीन विकेट गिर चुके हैं और नेताओं पर प्रचार से बैन लग चुका है. अभी तक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर बयानबाजी की वजह से EC की गाज गिरी है.
मंत्री और सांसदों पर गिरी गाज
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से चुनावी कैंपेन में शाहीन बाग के प्रदर्शन को मुद्दा बनाया गया. इस दौरान कई नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगाया गया.
एक जनसभा में अनुराग ठाकुर ने भड़काऊ नारेबाजी करवाई थी, उन्होंने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाते हुए ‘देश के गद्दारों को...गोली मारो....’ के नारे लगवाए थे. विपक्ष की ओर से उनके इस बयान पर घोर आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए पहले उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर किया और फिर तीन दिन का बैन लगा दिया.
इसे भी पढ़ें--- BJP नेता कपिल मिश्रा बोले- शाहीन बाग के साथ-साथ खाली कराएंगे CM आवास
अनुराग ठाकुर के नारे लगाने के दो दिन बाद ही जामिया के बाहर एक नाबालिग ने खुलेआम फायरिंग की. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने जामिया के बाहर की घटना के लिए अनुराग ठाकुर को जिम्मेदार बताया और कहा कि ये सब भड़काऊ बयानों का नतीजा है.
सीएम को आतंकी कहना पड़ा भारी!
केंद्रीय मंत्री के अलावा बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी लगातार ऐसे बयान दे रहे थे, जिसपर विवाद गर्माता गया. प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग में कश्मीर जैसी स्थिति होने की बात रही और बोले कि ये लोग आपके घरों में घुसकर, मां-बहनों का रेप करेंगे और मार देंगे. प्रदर्शनकारियों के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग ने सख्ती बरती. प्रवेश वर्मा पर कुल 96 घंटे का बैन लगाया गया है.
सिर्फ इतना ही नहीं प्रवेश वर्मा ने एक बयान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी, नटवरवाल बताया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी हमलावर हुई, खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी चुने हुए मुख्यमंत्री को इस तरह आतंकवादी बताना लोकतंत्र का अपमान है. इस बयान के मसले पर AAP ने अलग से प्रवेश वर्मा की शिकायत की. अब AAP अपने चुनावी कैंपेन को इसी पर केंद्रित कर रही है.
इसे भी पढ़ें--- क्यों बच जाते हैं नफरत की राजनीति करने वाले? जानिए EC के अधिकार
कपिल मिश्रा पर भी हो चुका एक्शन
मंत्री और सांसद से पहले मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर भी चुनाव आयोग का एक्शन हो चुका है. कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके ट्वीट को हटाया. साथ ही 48 घंटे तक उनके प्रचार करने पर रोक लगा दी गई. हालांकि, अब ये रोक हट चुकी है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को मुद्दा बनाया जा रहा है और एक लकीर खींचने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी अपनी रैलियों में लगातार शाहीन बाग के साथ बनाम शाहीन बाग के खिलाफ होने की बातें कर रही है.