शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी (आप) से लिंक सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे?
जेपी नड्डा ने कहा, 'केजरीवाल जी, अगर आपने काम किया होता तो ये नौबत न आती. पहले जामिया और सीलमपुर में भीड़ को उकसाया. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आगजनी और पथराव करवाया. फिर शाहीन बाग में धरना और फिर अपने ही कार्यकर्ता से वहां गोली चलवाई.'
केजरीवाल जी, अगर आपने काम किया होता तो ये नौबत न आती।
पहले जामिया और सीलमपुर में भीड़ को उकसाया..
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आगज़नी और पथराव करवाया..
फिर शाहीन बाग में धरना..
Advertisementऔर फिर अपने ही कार्यकर्ता से वहां गोली चलवायी।
क्या मोदी और शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे? pic.twitter.com/QUTAh9jAoC
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 5, 2020
बता दें कि शाहीनबाग में गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी से जुड़े होने के दिल्ली पुलिस के दावे के बाद भाजपा ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है. दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार देर शाम भी बयान जारी किया और आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, 'केजरीवाल और उसकी पार्टी ने देश को विखंडित करने वाला बयान देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचा कर रखा है. शरजील इमाम के पक्ष में राजनीतिक पासे फेंके थे, लेकिन जब दिल्ली पुलिस से उसे पकड़ कर तो इनके मंसूबों पर पानी फिर गया फिर इन्होंने आप के कार्यकर्ता से गोली चलवा दी.'
उन्होंने कहा कि पीएफआई जैसे आतंकी संगठन के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली की सरकार के पूर्व मंत्री इमाम हुस्सैन की तस्वीरें आज पूरे देश ने देखीं. पीएफआई की गतिविधियों ने देश की अस्मिता और सुरक्षा को कितना नुकसान पहुंचाया है, पूरे देश को पता है पर कमाल है कि केजरीवाल उनके साथ खड़े हैं.
दिल्ली की जनता ने आजतक पर बनाया अपना मेनिफेस्टो, ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे
नड्डा ने कहा, 'मैं केजरीवाल को साफ करना चाहता हूं कि ये देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को ये देश माफ नहीं करेगा. केजरीवाल और उसकी पूरी टीम बेनकाब हो गई. दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी.'
कई हिंदू परिवार पहुंचे अटारी बॉर्डर, बताया- क्यों छोड़ना चाहते हैं पाकिस्तान
जेपी नड्डा ने कहा, 'देश और दिल्ली की जनता ने आज आम आदमी पार्टी का गंदा चेहरा देखा. राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगो ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया. पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आ गए.'