scorecardresearch
 

Delhi Elections 2020: किराड़ी सीट जहां AAP ने 2015 में BJP की 'हैट्रिक' पर लगाई लगाम

किराड़ी विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगाने के इरादे से 2015 के चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उतरी लेकिन उसे आम आदमी पार्टी ने हरा दिया. आम आदमी पार्टी के ऋतुराज गोविंद ने बीजेपी के 2 बार के विधायक अनिल झा को 45,172 मतों के अंतर से हरा दिया.

Advertisement
X
Delhi elections 2020: किराड़ी सीट पर है AAP का कब्जा (फाइल-REUTERS)
Delhi elections 2020: किराड़ी सीट पर है AAP का कब्जा (फाइल-REUTERS)

Advertisement

  • 2008 में अस्तित्व में आई किराड़ी विधानसभा सीट
  • लगातार 2 बार बीजेपी चुनाव जीत चुकी है यहां से
  • AAP को एक बार जीत और एक बार हार मिली

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा (Delhi Elections 2020) सीटों में से एक है और यह उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद यह किराड़ी विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है हालांकि पिछले चुनाव में उसे आम आदमी पार्टी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो किराड़ी विधानसभा में कुल 242802 वोटर थे जिसमें 1,39,925 पुरुष और 1,02,848 महिला वोटर थे, जबकि 29 मतदाता थर्ड जेंडर के थे. 242802 वोटर में से 1,58,485 यानी 65.3% मतदान हुआ जिसमें 840 लोगों ने नोटा के पक्ष में मतदान किया.

Advertisement

बीजेपी की हैट्रिक पर ब्रेक

किराड़ी विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगाने के इरादे से 2015 के चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उतरी लेकिन उसे आम आदमी पार्टी ने हरा दिया. आम आदमी पार्टी के ऋतुराज गोविंद ने बीजेपी के 2 बार के विधायक अनिल झा को 45,172 मतों के अंतर से हरा दिया. ऋतुराज गोविंद को 97,727 मत मिले तो अनिल झा को 97,727 मत हासिल हुए. कांग्रेस के प्रत्याशी प्रत्युश कांत को 2086 मत ही हासिल हुए. इस विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई.

1993 में दिल्ली को पूर्ण विधानसभा का दर्जा मिलने के समय यह सीट अस्तित्व में नहीं थी. 2008 में किराड़ी विधानसभा सीट अस्तित्व आने के बाद हुए पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अनिल झा ने जीत हासिल की थी. अनिल झा ने इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रत्याशी पुष्पराज को हराया.

AAP ने ले लिया बदला

2013 के चुनाव में भी अनिल झा ने अपनी पिछली जीत को कायम रखते हुए एक और जीत हासिल कर ली. इस बार के चुनाव में अनिल झा ने नई नवेली पार्टी आम आदमी पार्टी को हराया. हालांकि 2015 के चुनाव में अनिल झा यहां से जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके और आम आदमी पार्टी के ऋतुराज गोविंद के हाथों हार गए. आम आदमी पार्टी ने एक तरह से पिछली हार का बदला भी ले लिया.

Advertisement

किराड़ी विधानसभा के विधायक ऋतुराज गोविंद के बारे में बात करें तो 2015 के चुनाव में दाखिल हलफनामे के अनुसार उन पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है. समस्तीपुर के रहने वाले 31 साल के ऋतुराज गोविंद ने एडवांस डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और उनके पास 37,933 रुपये की संपत्ति है. हालांकि 2015 के हलफनामे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के 2 बार के विधायक अनिल झा के खिलाफ 2 आपराधिक केस चल रहे हैं.

कब होगी वोटिंग?

दिल्ली की पहली पूर्ण विधानसभा का गठन नवंबर 1993 में हुआ था. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में मंत्रीपरिषद की व्यवस्था हुआ करती थी. 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस बार एक चरण में मतदान हो रहा है और 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 फरवरी को होगी. वर्तमान दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है.

Advertisement
Advertisement