scorecardresearch
 

Delhi Elections: हजारों जवान, कड़ी चेकिंग और ठेके बंद, चुनाव के लिए ऐसी हैं तैयारियां

Delhi Elections: दिल्ली में कल होने वाले मतदान में किसी तरह की दिक्कत ना आए इसके लिए पुलिस ने बड़ी तैयारी की है. हजारों पुलिसकर्मी, कड़ी चेकिंग समेत कई ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण हो.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: सुरक्षा में तैनात जवान (PTI)
Delhi Elections 2020: सुरक्षा में तैनात जवान (PTI)

Advertisement

  • दिल्ली में शनिवार को होना है मतदान
  • दिल्ली पुलिस ने की है जोरदार तैयार
  • चार दिन तक दिल्ली में ड्राई डे

दिल्ली के चुनावी दंगल का काउंटडाउन जारी है. शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, राजनीतिक दलों का प्रचार खत्म हो गया है और अब जिम्मेदारी चुनाव आयोग, पुलिस की है. दिल्ली पुलिस ने चुनाव को लेकर कड़ी तैयारियां की हैं, जिससे मतदाता को कोई दिक्कत ना आए. 40 हजार से अधिक दिल्ली पुलिस के जवान चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं, इसके अलावा होम गार्ड्स की भी ड्यूटी लगी है. दिल्ली चुनाव को लेकर पुलिस की क्या तैयारी है, जानिए...

•    करीब 40 हजार पुलिस के जवान चुनावी ड्यूटी पर लगाए गए हैं, इसके अलावा ईवीएम-पोलिंग बूथ की सुरक्षा अलग से है. करीब 19 हजार होम गार्ड्स की ड्यूटी भी दिल्ली में लगाई गई है.

Advertisement

•    ईवीएम, संवेदनशील बूथ और काउंटिंग सेंटर्स की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल की तैनाती.

•    कुल 2689 पोलिंग बूथ में से 545 संवेदनशील हैं, 21 काउंटिंग सेंटर को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है.

dry-day_020720101617.jpg

•    सर्विलाइंस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड की टीम समय-समय पर संवेदनशील इलाकों का दौरा करेगी. ताकि कहीं पर पैसा या मसल पावर का इस्तेमाल ना किया जा सके.

ये भी पढ़ें: संसद में परवेश वर्मा ने लगवाए जयश्रीराम के नारे, बोले- सारे पाप धुल जाएंगे

•    पोलिंग अफसरों के साथ ईवीएम ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था.

•    एंटी-टेरर नज़रिए से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

•    बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह से कोई बाहरी सामान ना आ सके. शराब, पैसे को लेकर कड़ी सख्ती बरती जा रही है.

•    अब तक के चुनाव प्रचार में करीब 96 हजार 798 लीटर शराब, 774.1 ड्रग्स पकड़ा जा चुका है.

•    ट्विटर, फेसबुक समेत सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी नज़र रखी जा रही है.

•    राजधानी में 6, 7, 8 और 9 फरवरी को ड्राई डे घोषित होने के कारण शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी.

इसे पढ़ें... Delhi Election 2020: चुनाव के चलते दो दिन जामिया के गेट नं. 7 से हटेंगे प्रदर्शनकारी

आपको बता दें कि दिल्ली में जनवरी में चुनाव का ऐलान किया गया था, तबसे अबतक सभी राजनीतिक दलों ने पूरे जोर-शोर के साथ प्रचार किया. 8 फरवरी को मतदान होने के बाद 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीज़े घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement