scorecardresearch
 

Delhi Elections 2020: शराब-पैसा बांट रही BJP, उनसे लेकर हमें वोट देना: संजय सिंह

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद दिल्ली में माहौल गर्म हुआ है. आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच लगातार एकदूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला चल रहा है.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: बीजेपी पर संजय सिंह का पलटवार
Delhi Elections 2020: बीजेपी पर संजय सिंह का पलटवार

Advertisement
  • आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर पलटवार
  • दिल्ली में शराब-पैसा बांट रही भाजपा: AAP
  • संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है और उससे पहले राजनीतिक दलों में आर-पार की जंग जारी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी का रिश्वत लेते हुए पकड़े जाना बीजेपी को AAP पर हमला करने का नया मौका दे गया. अब AAP ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है, संजय सिंह का कहना है कि बीजेपी चुनाव से पहले शराब, पैसा बांट रही है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए बीजेपी अपने हथकंडे अपना रही है, खबरें ये भी हैं कि शराब और पैसा भी बांटा जा रहा है.

इसे पढ़ें... OSD की गिरफ्तारी पर बोले मनीष सिसोदिया- CBI तुरंत सख्त से सख्त सजा दे

Advertisement

दिल्ली के वोटरों से अपील करते हुए संजय सिंह बोले कि आप इनसे रुपया ले लीजिए, क्योंकि इन्होंने आपसे ही लूटा है. लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही देना. दिल्ली की जनता इस बार BJP वालों को सबक सिखाएगी और पैसा बांटने के जाल में नहीं फंसेगी.

भाजपा पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए संजय सिंह बोले कि व्हाट्सएप पर तमाम मैसेज चलाए जा रहे हैं, ऐसे में लोग इस प्रकार के वीडियो-मैसेज से प्रभावित ना हों. बीजेपी राजनीति के गंदे खेल खेलेगी और हो सकता है धर्म के ठेकेदार से बीजेपी बयान भी दिलवाए.

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2020: चुनाव के चलते दो दिन जामिया के गेट नं. 7 से हटेंगे प्रदर्शनकारी

सीबीआई के एक्शन के बाद बदला माहौल

गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक ऑपरेशन के दौरान जीएसटी अधिकारी को गिरफ्तार किया था. ये अधिकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ओएसडी था, जिसके बाद भाजपा लगातार AAP पर हमला कर रही है.

दूसरी ओर मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर कहा है कि सीबीआई को गिरफ्तार किए गए अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. दिल्ली में शनिवार को मतदान होना है और गुरुवार को ही चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement