scorecardresearch
 

Delhi Elections 2020: शाहीन बाग फायरिंग पर संजय सिंह का शाह को जवाब- गंदी राजनीति का खुलासा हुआ

Delhi Elections 2020: शाहीन बाग फायरिंग को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान चल रहा है. पुलिस के खुलास के बाद बीजेपी आप पर शाहीन बाग फायरिंग के आरोपी के पीछे केजरीवाल की साजिश बता रही है तो कपिल के परिवार ने साफ इनकार कर दिया है कि उनका किसी पार्टी से कोई नाता नहीं है. परिवार के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (फोटो- ANI)
Delhi Elections 2020: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (फोटो- ANI)

Advertisement

  • शाहीन बाग फायरिंग पर AAP-BJP में ट्विटर वार
  • संजय सिंह ने अमित शाह को बनाया निशाना
  • संबित पात्रा ने दिया AAP को जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार शाहीन बाग पर केंद्रित हो गया है. अब बहस का मुद्दा शाहीन बाग की फायरिंग बन गई है. दिल्ली पुलिस ने फायरिंग के आरोपी कपिल गुज्जर का एक ऐसा फोटो जारी किया है, जिसमें वो आम आदमी पार्टी नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है. बीजेपी इस फोटो के आधार पर AAP पर इल्जाम लगा रही है. इस बीच आरोपी कपिल के परिवार ने कहा है कि उनका किसी दल से कोई वास्ता नहीं है, जिसके बाद आप ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शाहीन बाग फायरिंग के आरोपी के परिवार का हवाला देते हुए सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया है. संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, 'तुम्हारी गंदी राजनीति का खुलासा हो गया @AmitShah सुनो कपिल गुज्जर का परिवार खुद कह रहा है 'उनका AAP से कोई रिश्ता नहीं BJP प्रत्याशी को माला पहनाई है' भाजपा की साज़िश रोकने के लिये चुनाव आयोग हस्तक्षेप करे.

Advertisement

शाहीन बाग फायरिंग के आरोपी कपिल गुज्जर के परिवार का बयान सामने आया है. कपिल के पिता और भाई ने मीडिया को बयान दिया है कि उनका आम आदमी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. इस बयान के बाद बीजेपी और आप में ट्विटर वॉर भी शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें- शाहीन बाग फायरिंगः कपिल के पिता बोले- पुलिस का दावा गलत, हम AAP के सदस्य नहीं

एक तरफ संजय सिंह ने अमित शाह पर गंदी राजनीति का आरोप लगाया है तो दूसरी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने AAP पर कपिल गुज्जर की जॉइनिंग वाला ट्वीट डिलीट करने का आरोप लगाया है.

संबित ने ट्वीट में लिखा है कि संजय सिंह की मौजूदगी में कपिल गुज्जर की आप में जॉइनिंग वाली फोटो  3 मई 2019 को ट्वीट की गई थी, क्या कारण था कि शूट आउट से पहले यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया. इस ट्वीट को आधार बनाते हुए संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि इससे साबित होता है शाहीन बाग और हिंदुओं को बदनाम करने के लिए शूट आउट केजरीवाल की साजिश थी.

हालांकि, अरविंद केजरीवाल खुद इस आरोप को बीजेपी का पॉलिटिकल स्टंट करार दिया है और कहा है कि बीजेपी दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर कपिल गुज्जर का आप से कोई लिंक हो तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- शाहीन बाग के हमलावर का AAP कनेक्शन! मई 2019 का ट्वीट हटाया

Advertisement
Advertisement