scorecardresearch
 

शिवसेना ने की CM केजरीवाल की तारीफ, PM मोदी पर साधा निशाना

शिवसेना ने अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की है और कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुविधाओं के क्षेत्र में केजरीवाल का काम सराहनीय है.

Advertisement
X
आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो - PTI)
आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो - PTI)

Advertisement

  • शिवसेना ने मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ की
  • मोदी को केजरीवाल मॉडल का इस्तेमाल करना चाहिए

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. सामना ने अपने संपादकीय ने चुनाव के दौरान हिंदू-मुस्लिम और बटला हाउस जैसे मुद्दों को उठाने के लिए बीजेपी और पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया, जबकि केजरीवाल को काम के आधार पर वोट मांगने की तारीफ की.

शिवसेना ने लिखा कि महाराष्ट्र और झारखंड में हारने के बाद नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने दिल्ली में सारे प्रयास किए. अगर वे दिल्ली जीतना चाहते हैं तो कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन बीजेपी के सभी सांसदों और पूरे मोदी मंत्रिमंडल की फौज लगाने के बावजूद ऐसा लगता है कि केजरीवाल बाकी सभी पर भारी पड़ रहे हैं.

Advertisement

समाना ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों की भी तारीफ की. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की तारीफ करते हुए शिवसेना ने लिखा, 'केजरीवाल के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन तथ्य यह है कि सीमित शक्ति और केंद्र द्वारा बनाई गई नियमित बाधाओं के बावजूद, शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुविधाओं के क्षेत्र में उनका काम सराहनीय है.'

OSD की गिरफ्तारी पर बोले मनीष सिसोदिया- CBI तुरंत सख्त से सख्त सजा दे

लेख में यह भी लिखा कि, मोदी सरकार को केजरीवाल के विजन का इस्तेमाल करते हुए दूसरे राज्यों में केजरीवाल मॉडल का इस्तेमाल करना चाहिए था.

उमर-महबूबा पर लगा PSA तो चिदंबरम बोले- यह लोकतंत्र में सबसे घटिया कदम

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि केजरीवाल सरकार की तारीफ करने की बजाय जिस तरह से अभियान चलाया जा रहा है, वह केवल यह साबित करना है कि केजरीवाल झूठे हैं. अगर कोई राज्य अच्छा कर रहा है, तो इसकी सराहना करना नेता का कर्तव्य है, लेकिन बड़ी दिलदारी अब दिल्ली में नहीं है.'

Advertisement
Advertisement