scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव का जायका बढ़ा रहे हैं मिठाई वाले, जानिए कौन-कौन हैं मैदान में

Delhi Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में नेताओं के द्वारा जहरीले और कड़वे बयान दिए जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के दंगल में कई मशहूर स्वीट्स के मालिक मिठास घोलने का काम कर रहे हैं. इसमें हीरा, सिंगला, बंशीवाला और पंडितजी जैसे मशहूर मिठाई मालिक चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: कांग्रेस प्रत्याशी विपिन शर्मा
Delhi Elections 2020: कांग्रेस प्रत्याशी विपिन शर्मा

Advertisement
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में चार मिठाई मालिक लड़ रहे चुनाव
  • आम आदमी पार्टी से दो और बीजेपी-कांग्रेस से एक-एक प्रत्याशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के कड़वाहट भरे माहौल में मिठाई वाले सियासी मिठास घोलने में जुटे हैं. दिल्ली में अपनी मिठाइयों से लोगों की जुबान स्वाद बढ़ाने वाले मिठाई वाले इस चुनाव में भी जायका बढ़ाने के लिए उतरे हैं. दिल्ली के मशहूर मिठाई वाले- हीरा, सिंगला, बंशीवाला और पंडितजी स्वीट्स के मालिक इस बार के चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने उतरे हैं. इन मशहूर स्वीट्स मालिकों में से दो उम्मीदवार आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं तो बीजेपी और कांग्रेस से एक-एक उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.

दिल्ली में बंशीलाल स्वीट हाउस के मालिक राजेश नामा बंशीलाल पश्चिमी दिल्ली की रोहिणी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से बंशीलाल मैदान में उतरे हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी के दिग्गज नेता विजेंद्र गुप्ता और कांग्रेस से सुमेष गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं. 2015 में केजरीवाल की  विजेंद्र गुप्ता यहां से कमल खिलाने में कामयाब रहे थे. ऐसे में इस बार रोहणी सीट पर बंशीलाल के उतरने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग फायरिंग पर संजय सिंह का शाह को जवाब- गंदी राजनीति का खुलासा हुआ

पूर्वी दिल्ली में मशहूर हीरा स्वीट्स के मालिक विपिन शर्मा रोहतास नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट तौर पर चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. विपिन शर्मा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू शर्मा के बेटे हैं. रोहतास नगर सीट पर उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी की सरिता सिंह और बीजेपी के जितेंद्र महाजन से है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की बेटी, पूछा- क्या विकास करने वाला आतंकी हो सकता है?

विश्वासनगर विधानसभा सीट पर दो मिठाई मालिक एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. पंडित जी स्वीट्स के मालिक ओपी शर्मा बीजेपी से एक बार फिर विश्वास नगर सीट से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. 2015 में ओपी शर्मा बीजेपी से विधायक बनने में सफल रहे थे. ओपी शर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सिंगला स्वीट्स के मालिक दीपक सिंगला को उतारा है और कांग्रेस से गुरुचरन सिंह राजू चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement