scorecardresearch
 

Delhi Elections 2020: तेजिंदर बग्गा का विवादित बयान- चुनाव नतीजे आते ही शाहीन बाग पर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक

Delhi Elections 2020: भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार दिल्ली के चुनावों में शाहीन बाग को मुद्दा बनाया जा रहा है. अब एक बार फिर बीजेपी के उम्मीदवार तेजिंदर बग्गा ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बयान दिया है.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: शाहीन बाग को लेकर बीजेपी नेता का बयान
Delhi Elections 2020: शाहीन बाग को लेकर बीजेपी नेता का बयान

Advertisement

  • दिल्ली चुनाव में विवादित बयानों का सिलसिला जारी
  • तेजिंदर बग्गा ने शाहीन बाग को लेकर किया ट्वीट
  • चुनावी नतीजों के बाद करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक

दिल्ली के चुनावी दंगल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हरिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने गुरुवार को फिर विवादित बयान दिया. तेजिंदर बग्गा ने लिखा कि शाहीन बाग देशद्रोह का अड्डा बन चुका है, 11 तारीख को नतीजे आते ही सबसे पहले इन अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी.

गुरुवार दोपहर को बीजेपी नेता ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, ‘शाहीन बाग समर्थकों द्वारा कल जंतर मंतर से कहा गया कि भारतीय सेना अपने लोगों को मारती है, भारतीय सेना की तुलना पाकिस्तानी सेना से की जा रही है. शाहीन बाग देशद्रोह का अड्डा बन चुका है, 11 तारीख को नतीजे आते सबसे पहले इन अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी.’

Advertisement

इसे पढ़ें... BJP नेता ने शाहीन बाग को बताया शैतान बाग, कहा- देश को नहीं बनने देंगे सीरिया

bag_013020124717.jpg

साझा किए गए वीडियो में क्या है

तेजिंदर बग्गा ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें एक बयान दिया जा रहा है, ‘…हमारे पड़ोसी देश के साथ अमन से रहने के साथ जो काम करते हैं वो देश भक्त हैं. कोई भी इनके खिलाफ कुछ कहते हैं तो कहते हैं ये पाकिस्तानी हैं..पाकिस्तान कोई दुश्मन देश नहीं है. यहां का रूलिंग क्लास एक जैसी है, यहां की आर्मी और वहां की आर्मी समान है.. वहां की सेना भी अपने लोगों को मारती है और यहां की सेना भी अपने लोगों की मारती है’.

आपको बता दें कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जारी प्रदर्शन पर बीजेपी लगातार मोर्चा खोले हुए है और इसे विपक्ष की साजिश बता रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के अन्य नेता लगातार शाहीन बाग को ‘देश तोड़ने वाली जगह’ बताने में जुटे हुए हैं.

इसे पढ़ें... 'सरकार ने अबतक वो नोट नहीं छापा जो शाहीन बाग की औरतों को खरीद सके'

इससे पहले बीजेपी के कपिल मिश्रा शाहीन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' बता चुके हैं तो वहीं गुरुवार को ही तरुण चुघ ने शाहीन बाग को शैतान बाग बताया था.

Advertisement

तेजिंदर बग्गा इस बार हरिनगर विधानसभा सीट से चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर विरोधियों को लगातार निशाना बनाने वाले तेजिंदर बग्गा वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर हमला करने के बाद चर्चा में आए थे.

Advertisement
Advertisement