दिल्ली के चुनावी दंगल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हरिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने गुरुवार को फिर विवादित बयान दिया. तेजिंदर बग्गा ने लिखा कि शाहीन बाग देशद्रोह का अड्डा बन चुका है, 11 तारीख को नतीजे आते ही सबसे पहले इन अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी.
गुरुवार दोपहर को बीजेपी नेता ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, ‘शाहीन बाग समर्थकों द्वारा कल जंतर मंतर से कहा गया कि भारतीय सेना अपने लोगों को मारती है, भारतीय सेना की तुलना पाकिस्तानी सेना से की जा रही है. शाहीन बाग देशद्रोह का अड्डा बन चुका है, 11 तारीख को नतीजे आते सबसे पहले इन अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी.’
इसे पढ़ें... BJP नेता ने शाहीन बाग को बताया शैतान बाग, कहा- देश को नहीं बनने देंगे सीरिया
साझा किए गए वीडियो में क्या है
तेजिंदर बग्गा ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें एक बयान दिया जा रहा है, ‘…हमारे पड़ोसी देश के साथ अमन से रहने के साथ जो काम करते हैं वो देश भक्त हैं. कोई भी इनके खिलाफ कुछ कहते हैं तो कहते हैं ये पाकिस्तानी हैं..पाकिस्तान कोई दुश्मन देश नहीं है. यहां का रूलिंग क्लास एक जैसी है, यहां की आर्मी और वहां की आर्मी समान है.. वहां की सेना भी अपने लोगों को मारती है और यहां की सेना भी अपने लोगों की मारती है’.
आपको बता दें कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जारी प्रदर्शन पर बीजेपी लगातार मोर्चा खोले हुए है और इसे विपक्ष की साजिश बता रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के अन्य नेता लगातार शाहीन बाग को ‘देश तोड़ने वाली जगह’ बताने में जुटे हुए हैं.
इसे पढ़ें... 'सरकार ने अबतक वो नोट नहीं छापा जो शाहीन बाग की औरतों को खरीद सके'
इससे पहले बीजेपी के कपिल मिश्रा शाहीन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' बता चुके हैं तो वहीं गुरुवार को ही तरुण चुघ ने शाहीन बाग को शैतान बाग बताया था.
तेजिंदर बग्गा इस बार हरिनगर विधानसभा सीट से चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर विरोधियों को लगातार निशाना बनाने वाले तेजिंदर बग्गा वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर हमला करने के बाद चर्चा में आए थे.