दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरिनगर सीट से टिकट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बड़ी जीत का दावा किया है. तेजिंदर बग्गा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में 50 से अधिक सीटें जीतेगी. इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा है कि वो बीजेपी से डर रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि बीते दिनों जो DTC के दफ्तर में आग लगी थी, वह कागजात जलाने के लिए लगाई गई थी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी इस बार 50 से अधिक सीटें जीतेगी, इसी वजह से अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं. इसी वजह चुनाव से 15 दिन पहले से DTC के दफ्तर में आग लगी और कागजातों को जलाया गया.
Tajinder Pal Singh Bagga, BJP candidate from Hari Nagar: BJP will win more than 50 seats in the upcoming Assembly elections, Kejriwal ji is afraid of this. That is why documents were burnt at Delhi Transport Corporation (DTC) office, 15 days before the polls. #DelhiElections pic.twitter.com/QQJAooLers
— ANI (@ANI) January 21, 2020
आपको बता दें कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बीजेपी ने दिल्ली की हरिनगर सीट से टिकट दिया है. बग्गा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कई बार पार्टी विरोधियों के खिलाफ कैंपेन की अगुवाई करते हैं. हाल ही में जब दीपिका पादुकोण JNU गई थीं तो उन्होंने ही छपाक के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया.
बीते दिनों जब बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी, तब ट्विटर पर तेजिंदर बग्गा को ट्रोल किया गया था. लेकिन दूसरी लिस्ट में पार्टी की ओर से उन्हें लिस्ट में शामिल किया गया. सोमवार देर रात को ही टिकट का ऐलान करने के बाद तेजिंदर बग्गा की ओर से कैंपेन शुरू कर दिया गया और उन्होंने एक रैप ट्वीट किया.
Thanks everyone pic.twitter.com/3jqhAFUOEN
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 20, 2020
केजरीवाल बनाम बीजेपी
चुनावी हलचल के बीच दिल्ली में बयानबाजी जारी है. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि एक तरफ BJP, JDU, LJP, JJP, Congress, RJD है और दूसरी ओर स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ़्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता है. अरविंद केजरीवाल मंगलवार को ही अपना नामांकन करेंगे.
बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव के लिए मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.