दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आर रही है वैसे-वैसे ही चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है. लेकिन दिल्ली का चुनाव इस बार सिर्फ जमीन पर नहीं लड़ा जा रहा बल्कि इसके लिए भरपूर तरीके से सोशल मीडिया पर भी जंग जारी है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर वीडियो बनाकर हमले कर रही हैं. हाल ही आम आदमी पार्टी के थीम सॉन्ग 'लगे रहो केजरीवाल' में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिखाने पर बवाल इतना बढ़ गया कि तिवारी ने चुनाव आयोग से इस गाने पर रोक लगाने की मांग की है.
एक एड से दो तरह के वीडियो
वीडियो के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधने के इस दौर ने बीते एक हफ्ते से ज्यादा जोर पकड़ रखा है. सबसे पहले 8 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सीमेंट कंपनी का पुराना एड डालकर उसमें एडटिंग की थी. इस वीडियो में बीजेपी-कांग्रेस को सहयोगी बताया गया है तो वहीं AAP के काम की तुलना उस मजबूत दीवार से कई गई है जिसे ये दोनों पार्टियां मिलकर भी नहीं तोड़ पा रही हैं. आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो के जरिए उप राज्यपाल पर भी निशाना जिनपर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया गया है.
KEJRIWALL pic.twitter.com/Jdp62d6ZHL
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2020
आम आदमी पार्टी के इस वीडियो के अगले ही दिन दिल्ली बीजेपी ने भी पटलवार करते हुए इसी एड को अपने मुताबिक एडिट कर के ट्विटर पर शेयर किया. इसमें बीजेपी ने AAP को 'टुकड़े-टुकड़ गैंग' का सहयोगी बताया है. इस वीडियो में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और कन्हैया कुमार को मिलकर राष्ट्रवाद की दीवार तोड़ने की कोशिश करते दिखाया है. साथ ही जेएनयू और जामिया की हिंसा को मुद्दा बनाकर केजरीवाल पर निशाना साधने की कोशिश की गई है.
राष्ट्रवाद.. pic.twitter.com/hgklynYuT8
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 9, 2020
जब वीडियो में खोली वादों की पोल...
इसके बाद दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर 10 जनवरी को एक वीडियो ट्वीट किया गया. इस वीडियो में एक टीवी प्रोग्राम के जरिए केजरीवाल की तरह दिखने वाले एक शख्स को अपनी ही सरकार की पोल खोलते दिखाया गया है. इंटरव्यू की शक्ल वाले इस वीडियो में प्रश्नकर्ता उस शख्स से AAP के वादों से जुड़े सवाल कर रहा है जिसमें जवाब देने वाला शख्स खुद को सरकार चलाने में नाकाम बता रहा है.
‘PAAP’ ki Adalat... pic.twitter.com/mpnbi417ay
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 10, 2020
दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी के वीडियो वॉर का हालिया नमूना AAP के थीम सॉन्ग का वह वीडियो है जिसके ऑडियो पर मनोज तिवारी के पुराने फिल्मी सीन दर्शाए गए हैं. इस वीडियो में मनोज तिवारी को AAP के थीम सॉन्ग पर डांस करते दिखाया गया है और इसके लिए उनके पुराने एलबम के सीन को एडिट किया गया है.
#LageRahoKejriwal song is so good even sir @ManojTiwariMP is also dancing on it. pic.twitter.com/Ye3077PMK4
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2020
इसी वीडियो के बाद मनोज तिवारी की ओर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके लिए तिवारी की ओर से 500 करोड़ का हर्जाना भी मांगा गया है. उन्होंने इस वीडियो पर कहा कि आम आदमी पार्टी को अपने प्रचार सॉन्ग में मेरे वीडियो इस्तेमाल करने का हक किसने दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव में अपनी शिकस्त देखकर चकरा गए हैं. मनोज तिवारी ने मानहानि और प्रॉपर्टी राइट्स के अधिकार का आरोप लगाते हुए 500 करोड़ के हर्जाने की मांग की है.