दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से वोट डालने की अपील की. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. खासतौर पर युवा आज रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग करें.
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा, 'जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलाएं वोट डालने जरूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाएं. पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.'
यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2020 Voting LIVE: सुबह से ही मतदान के लिए लंबी कतारें, प्रवेश वर्मा ने डाला वोट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
Urging the people of Delhi, especially my young friends, to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के वोटरों के ट्वीट किया है. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोट बैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2020: बिना वोटर कार्ड भी कर सकते हैं मतदान, साथ रखें ये दस्तावेज
वोट डालने ज़रूर जाइये
सभी महिलाओं से ख़ास अपील - जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिल्ली के वोटरों से वोट करने की अपील की है. सीएम योगी ने ट्वीट किया है, 'नमस्कार दिल्ली. आज मतदान है. बदलाव के लिए वोट करें. विकास की गति देने वाली एवं जनहित को समर्पित सरकार चुनने के लिए वोट करें. वोट देना आपका सबसे अमूल्य अधिकार है. स्वयं वोट दें और अपने मित्रों, सगे-संबंधियों को भी वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें. जय हिंद.'
Your vote builds your nation
Your vote develops your state
Your vote transform your city
Your vote synthesize yout society
Your vote uplifts your family
Your vote decides enhances your prosperity.
Do vote. Do live. Do prosper.
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 8, 2020
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि आपका वोट, देश का निर्माण करता है. आपका वोट राज्य का विकास करता है. आपका वोट सिटी को बदलता है. आपका वोट समाज को बेहतर बनाता है. आपका वोट आपका भाग्य संवारता है. इसलिए वोट जरूर करें.