scorecardresearch
 

Delhi Exit Poll: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की 10 में से 7 सीटें जीत सकती है AAP

इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर पश्चिमी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों में से 7 से 9 सीटों आम आदमी पार्टी के खाते में जा सकती हैं.

Advertisement
X
इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल का अनुमान
इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल का अनुमान

Advertisement

  • एक से तीन सीटों पर बीजेपी मार सकती है बाजी
  • कांग्रेस का एक बार फिर से हो सकता है सफाया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान कराए गए. अब 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे. इससे पहले दिल्ली विधानसभा के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर पश्चिमी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों में से 7 से 9 सीटों आम आदमी पार्टी के खाते में जा सकती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक से तीन सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.

seat_northwest_020820071206.jpg

11 फरवरी को आएंगे नतीजे

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में नरेला, बादली, रिठाला, बवाना, मुंडका, किराड़ी, सुलतानपुर माजरा, नांगलोई जाट, मंगोलपुरी और रोहिणी विधानसभा सीट है. एग्जिट पोल में 7 से 9 सीटों पर आम आदमी पार्टी का जलवा दिख रहा है. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67.8 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव के परिणाम 11 फरवरी को आएंगे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: नई दिल्ली में AAP को प्रचंड जीत, BJP को 1 सीट मिलने के आसार

2015 में विजेंद्र गुप्ता ने मारी थी बाजी

दिल्ली में बंशीलाल स्वीट हाउस के मालिक राजेश नामा बंशीलाल पश्चिमी दिल्ली की रोहिणी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से बंशीलाल मैदान में उतरे हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी के दिग्गज नेता विजेंद्र गुप्ता और कांग्रेस से सुमेष गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं. 2015 में विजेंद्र गुप्ता यहां से कमल खिलाने में कामयाब रहे थे. ऐसे में इस बार रोहणी सीट पर बंशीलाल के उतरने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

sample-size_020820074033.jpg

रिठाला विधानसभा सीट है खास

रिठाला सीट का इतिहास पुराना नहीं है और 2008 में अस्तित्व में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लगातार 2 जीत के बाद इस सीट पर अपनी बादशाहत बनाए रखी थी, लेकिन 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के इस किले में सेंध लगाई और यह किला अपने नाम कर लिया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रिठाला से विजय चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी से पिछले विधायक मोहिंदर गोयल हैं.

इसे भी पढ़ें: प्रचंड बहुमत की ओर AAP, 70 में से 68 सीटों पर जीत संभव

Advertisement

क्या था आजतक का सैंपल सर्वे

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में लोगों से बातचीत की. इस दौरान सैंपल साइज 14,011  था. इसमें 66 प्रतिशत पुरुषों और 34 प्रतिशत महिलाओं से बातचीत की गई. जिन लोगों से पोल के दौरान बातचीत की गई, उनमें 16 प्रतिशत लोगों की उम्र 18-25 साल के बीच में थी. वहीं 29 प्रतिशत लोग 26-35 की आयु के बीच थी. 36 प्रतिशत लोग 36-50 साल की उम्र के थे. वहीं 51-60 साल की आयु के लोग 12 प्रतिशत और 61 साल से ऊपर के लोगों की आयु 7 प्रतिशत थी.

Advertisement
Advertisement