scorecardresearch
 

Kasturba Nagar Election Result 2020: आम आदमी पार्टी के मदन लाल जीते

कस्तूरबा नगर चुनाव नतीजे 2020 (Kasturba Nagar Election Result 2020): कस्तूरबा नगर असेंबली सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के मदन लाल ने परचम लहराया है.

Advertisement
X
Kasturba Nagar Assembly Election 2020 Result
Kasturba Nagar Assembly Election 2020 Result

Advertisement

  • कस्तूरबा नगर सीट पर आप ने लहराया परचम
  • AAP के मदन लाल ने फिर से जीत दोहराई है

दिल्ली की कस्तूरबा नगर असेंबली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मदन लाल ने फिर से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के बीजेपी के रवींद्र चौधरी को 3165 वोटों से मात दी है.

यहां साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मदन लाल को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र चौधरी को 15896 मतों से पराजित किया था. मदन लाल को जहां 50766 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र चौधरी को 34870 वोट मिले थे.

Kasturba Nagar Assembly Seat पर कौन जीता, कौन हारा, जानिए यहां

इस बार करीब 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. आयोग ने मतदान के करीब 24 घंटे बाद ये आंकड़े जारी किए, जिस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए. इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 672 प्रत्याशी मैदान में थे. इससे पहले, एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का अनुमान लगाया गया. आजतक एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. वहीं, बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने की बात कही गई.

Advertisement

Delhi Election Results 2020 Live: चुनाव नतीजों से जुड़े सबसे तेज अपडेट्स, जानिए यहां

दिल्ली में 1,47,86,382 मतदाता हैं. राजधानी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 81,05,236 है, जबकि 66,80,277 महिलाएं हैं. यहां 869 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. वहीं, सर्विस वोटरों की कुल संख्या 11,608 है. इसके अलावा 18 और 19 वर्ष के युवाओं की 2,32,815 है. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 13313295 वोटर मतदान के लिए रजिस्टर हुए थे. हालांकि, कुल 8936159 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पिछले चुनाव में करीब 67.12 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. पिछले बार कुल 673 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से 525 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.

इसे भी पढ़ें --- दिल्ली चुनाव में 62.59% मतदान, EC ने कहा- रात तक चली वोटिंग, इसलिए हुई देरी

इसे भी पढ़ें --- दिल्ली में इस बार घट गया वोट प्रतिशत, जानें 1993 से अब तक के आंकड़े

Delhi Election Results 2020 से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें

Advertisement
Advertisement