राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों का ऐलान होने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने मेनिफेस्टो बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. डोर टू डोर कैम्पेन और बूथ कैम्पेन के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) का अगला फोकस मेनिफेस्टो बनाने को लेकर है.
पार्टी नेताओं के मुताबिक टाउन हॉल की जनता द्वारा दिए सुझाव और समाज से जुड़े लोगों से चर्चा के बाद कई सुझाव मेनिफेस्टो में शामिल किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि मेनिफेस्टो बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने 3 सदस्यों की कमेटी बनाई है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी इस कमिटी की चेयरमैन होंगी. यह कमेटी तमाम सुझावों पर चर्चा कर इसे मेनिफेस्टो में शामिल करेगी.
गोपाल राय ने बताया कि 15 से 20 जनवरी के बीच आम आदमी पार्टी मेनिफेस्टो जारी करेगी. मेनिफेस्टो में दिल्ली के प्रदूषण से निपटने से लेकर, दिल्ली की ट्रैफिक जाम समस्या से छुटकारा दिलाने की घोषणा भी हो सकती है.
क्या बोले सीएम केजरीवाल
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में सभी को 24 घंटे स्वच्छ पानी की आपूर्ति प्रदान करना है. दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने शहर के हर नुक्कड़ पर पानी उपलब्ध कराने के लिए डीजेबी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
केजरीवाल ने सभी को 24 घंटे स्वच्छ पानी की आपूर्ति प्रदान करने, हर क्षेत्र में सीवर पाइपलाइनों को बिछाने और अगले पांच वर्षों में यमुना नदी की सफाई करने के अपने उद्देश्य से अवगत कराया.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने पिछले पांच वर्षों में पानी और सीवर के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है. उन्होंने कहा, "जब पांच साल पहले हमारी सरकार बनी थी, तो दिल्ली के केवल 58 फीसदी घरों को पाइपलाइनों से सीधे नल का पानी मिल रहा था, जबकि बाकी शहर को टैंकरों से पानी मिलता था. मुझे गर्व है कि आज 93 फीसदी दिल्ली को पाइपलाइनों से पानी मिलता है. दिल्ली के बाकी सात फीसदी इलाकों में अगले डेढ़ साल में नल का पानी मिलना शुरू हो जाएगा."
उन्होंने बताया कि दिल्ली में 1,797 अनधिकृत कॉलोनियों में से 1,554 कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइनें बिछाई गई हैं और 1,200 कॉलोनियों में सीवर पाइपलाइनें बिछाई गई हैं. केजरीवाल ने कहा, "बाकी कॉलोनियों में अगले एक या दो साल के अंदर पाइपलाइन बिछा दी जाएगी."
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को चुनाव होगा, जबकि 11 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.