scorecardresearch
 

शाहीन बाग के हमलावर का AAP कनेक्शन! मई 2019 का ट्वीट हटाया

दिल्ली में कोंडली से आम आदमी पार्टी के कैंडिटेड कुलदीप कुमार के एक ट्वीट से पता चलता है कि कपिल गुर्जर के पिता पार्टी से जुड़े थे. पार्टी से जुड़ने वाला ट्वीट 4 मई 2019 का है. कुलदीप कुमार ने अपने ट्वीट में कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह के पार्टी से जुड़ने का जिक्र किया था.

Advertisement
X
शाहीन बाग पर सियासत (फोटो-PTI)
शाहीन बाग पर सियासत (फोटो-PTI)

Advertisement

  • कोंडली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार का ट्वीट
  • कपिल गुर्जर के कनेक्शन पर बीजेपी हमलावर हुई

दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ कनेक्शन उजागर होने से दिल्ली की राजनीति में नया ट्विस्ट आ गया है. आम आदमी पार्टी भले ही कपिल गुर्जर से रिश्ता होने से इनकार कर रही है, लेकिन कोंडली से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पुराने ट्वीट कुछ और ही कहानी बयां करते हैं.  

असल में, कोंडली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पुराने ट्वीट से पोल खुल गई. कुलदीप ने कपिल गुर्जर के पिता का पार्टी से जुड़ने वाला ट्वीट 4 मई 2019 को किया था. कुलदीप कुमार ने अपने ट्वीट में कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह के पार्टी से जुड़ने का जिक्र किया था. उस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आतिशी की मौजूदगी की तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है. हालांकि इस मामले पर विवाद उठने के बाद इस ट्विट को डिलीट कर दिया गया है. लेकिन आजतक के पास इसका स्क्रीन शॉट उपलब्ध है. आजतक ने जब कुलदीप से इस बारे में सवाल पूछा तो वह बचते नजर आए, उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान सवालों के जवाब से इनकार कर दिया और एक कार्यकर्ता घर में घुस गए जिसके बाद उन्होंने खुद को अंदर कैद कर लिया. 

Advertisement

aap_mla_020520080032.jpg

आम आदमी पार्टी से कपिल गुर्जर के कनेक्शन को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार देर शाम बयान जारी कर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गई है.

ये भी पढ़ेंः क्राइम ब्रांच का खुलासा- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल AAP सदस्य

जेपी नड्डा ने कहा, "केजरीवाल और उसकी पार्टी ने देश को विखंडित करने वाला बयान देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचा कर रखा है. शरजील इमाम के पक्ष में राजनीतिक पासे फेंके थे, लेकिन जब दिल्ली पुलिस से उसे पकड़ कर तो इनके मंसूबों पर पानी फिर गया फिर इन्होंने आप के कार्यकर्ता से गोली चलवा दी."

ये भी पढ़ेंः कपिल मामले में संजय सिंह का पलटवार, बोले- शाह के इशारे पर AAP को बदनाम कर रहे हैं DCP

इस बीच, पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी (AAP) का सदस्य होने की बात से इनकार किया है. कपिल गुर्जर के पिता और भाई का कहना है कि उन्होंने कोई आम आदमी पार्टी ज्वॉइन नहीं की थी. मीडिया में जो खबर पुलिस के हवाले से चल रही है वो गलत है. कोई अगर आप के पास आएगा तो आप उसका सम्मान करेंगे. ऐसे ही हमारे साथ हुआ. आम आदमी पार्टी के नेता आए और हमने उनका सम्मान किया. लेकिन कोई पार्टी ज्वॉइन नहीं की.

Advertisement

असल में, दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है. कपिल के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. पुलिस का दावा था कि कपिल ने बताया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. लेकिन पुलिस के दावे को कपिल के पिता और भाई ने खारिज कर दिया.

Advertisement
Advertisement