राजद्रोह मामले में हवालात में बंद जेएनयू छात्र शरजील इमाम की पुलिस हिरासत 3 दिन और बढ़ा दी गई है. इससे पहले कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत दी थी. सोमवार को 2 दिन की मियाद खत्म होने से पहले साकेत मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक ने हिरासत बढ़ाए जाने की इजाजत दी. सुनवाई मजिस्ट्रेट के घर पर की गई. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने तीन दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने दो दिन की ही अनुमति दी जो सोमवार को खत्म होने वाली थी.
Delhi: Sharjeel Imam who has been arrested in a sedition case, brought to the residence of Chief Metropolitan Magistrate Purushottam Pathak at Saket Court premises. His Police custody ended today. pic.twitter.com/QuqcnxeAkf
— ANI (@ANI) February 3, 2020
ये भी पढ़ें: शरजील का मोबाइल फोन बरामद, की जाएगी डिलिट डेटा की रिकवरी
बता दें, जेएनयू छात्र शरजील इमाम मामले में पुलिस ने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम के दिल्ली स्थित वसंत कुंज के फ्लैट में छापेमारी की थी. शरजील वसंत कुंज में किराये पर रहता है. सर्च ऑपरेशन में शरजील का लैपटॉप और डेस्कटॉप बरामद किया गया. शरजील का मोबाइल फोन जहानाबाद के काको गांव से बरामद किया गया.
A Delhi Court extends Police remand of Sharjeel Imam for 3 more days.
— ANI (@ANI) February 3, 2020
शरजील इमाम के भाई ने फोन की शिनाख्त कराई थी. शरजील ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी पर कई भ्रामक तथ्यों वाले पर्चे मस्जिदों में बांटे थे. क्राइम ब्रांच ने ऐसे पर्चों को बरामद किया है. क्राइम ब्रांच ने उस दुकान की पहचान भी कर ली है, जहां से शरजील ने पर्चे प्रिंट कराए थे. क्राइम ब्रांच की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: राजद्रोह का आरोपी शरजील इमाम गिरफ्तारी से बचने के लिए इमामबाड़े में छिपा था