AAP के दफ्तर के सामने अहमदाबाद से आया एक युवक लोगों को मुफ्त में चाय पिला रहा है. प्रफुल्ल नाम के इस युवक का कहना है कि वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज से खुश है और इसी वजह से लोगों को फ्री में चाय पिला रहा है. अहमदाबाद में चाय स्टॉल की चेन चलाने वाले प्रफुल्ल का मानना है कि चाय के जरिए बड़े-बड़े बदलाव को संभव किया जा सकता है. उसके स्टॉल के सामने ‘MBA चायवाला लिखा’ हुआ है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कामकाज से खुश होकर लोगों को चाय पिलाने वाले प्रफुल्ल का मानना है कि अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसका समर्थन करना चाहिए. वीडियो देखें.