जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की हो गई है, वो ऑनलाइन फॉर्म 6 भर कर मतदान में हिस्सा ले सकते हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत देश भर की 543 सीटों पर करोड़ों वोटर अपनी नई सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं. कब और कैसे होंगे ये चुनाव? मतदाता सूची में कैसे जुड़ेगा नाम? क्या वोटर कार्ड के बिना नहीं डाल पाएंगे वोट? ये और ऐसे कई सवाल आपके मन में भी उठ रहे होंगे. वोटर्स की सहूलियत के लिए चुनावों के लेकर ऐसे ही अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब यहां दिए जा रहे हैं.