scorecardresearch
 

गोवा में AAP का वादा, जीते तो 'सबको मिलेगी मछली'

गोवा ने आप ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वायदे किए हैं. अब जबकि चुनाव प्रचार में महज कुछ घंटे बाकी हैं, आप कार्यकर्ता फिश फॉर ऑल का ये नया वायदा कर रहे हैं.

Advertisement
X
गोवा विधानसभा चुनाव
गोवा विधानसभा चुनाव

Advertisement

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का गुरुवार को आखिरी दिन है. गुरुवार शाम पांच बजे से चुनावी शोर थम जाना है. राज्य में शनिवार को वोट डाले जाने हैं लेकिन उससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम कैंडिडेट एल्विस गोम्स ने कम कीमत पर 'फिश फॉर ऑल' का वादा किया है. गोम्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम गोवा के लोगों से ये वायदा करना चाहते हैं कि सत्ता में आने पर सबको उचित कीमत पर मछली उपलब्ध हो इसके लिए एक स्कीम लेकर आएंगे.

गोम्स ने कहा कि अपनी छह महीने की डोर टू डोर कैंपेन के दौरान लोगों से मिलने पर ये अहसास हुआ कि गोवा के तकरीबन हर मध्यम परिवार के लिए बुनियादी भोजन महंगा होता जा रहा है. गौरतलब है कि गोवा ने आप ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वायदे किए हैं. अब जबकि चुनाव प्रचार में महज कुछ घंटे बाकी हैं, आप कार्यकर्ता फिश फॉर ऑल का ये नया वायदा कर रहे हैं.

Advertisement

आप का मानना है कि फ्रेश फिश फॉर ऑल स्कीम से जहां एक ओर मछुआरों को बेहतर मूल्य मिलेगा वहीं दूसरी ओर राज्य के लोगों को सस्ते दर पर ताजी मछलियां भी मिलेंगी.

गोम्स का कहना है कि हम इस इस स्कीम में हम किंगफिश, लेडी फिश, सिल्वर फिश, बांग्दा और प्रॉन्स जैसी मछलियां होंगी. ये मछलियां फिलहाल आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं स्कीम के बाद ये सभी लोगों के सुगम हो जाएंगी. जिसके चलते बच्चे भी अपने समुचित विकास के लिए बेहतर डाइट ले पाएंगे.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सी-फुड को लेकर ऐसी घोषणा कर आम आदमी पार्टी ने अपना आखिरी कार्ड खेल दिया है.

Advertisement
Advertisement