गोवा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद सरकार न बना पाने को लेकर निशाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले में सफाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने पर्रिकर पर निशाना साधा और राज्य के कसीनो और खदान मालिकों को पर्रिकर की कोर टीम बताया.
दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार तड़के ट्वीट किया, 'पर्रिकर के शपथ ग्रहण की गेस्ट लिस्ट की तस्वीर जो विश्वजीत राणे ने मुझे 14 मार्च को दिखाया था. उसमें सभी कसीनो और खदान मालिक थे. यही पर्रिकर की कोर टीम है.'
Guest list at Parrikar's swearing in, photo of which Vishwajeet Rane showed me on 14th. All Casino Owners Hotel Owners and Mine Owners.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 17, 2017
The Core Team of Parrikar.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 17, 2017
इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को बहुमत साबित करने के बाद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था और कांग्रेस के गोवा प्रभारी का यह ट्वीट इसी पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है.
वहीं गोवा में कांग्रेस को फिर से खड़ा करने में अपने योगदान का जिक्र करते हुए दिग्विजय ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जब 2013 में उन्हें और चेल्ला कुमार को गोवा की जिम्मेदारी सौंपी गई, तब कांग्रेस के 9 में से महज 6 विधायक ही सक्रीय थे और पूरी प्रदेश इकाई ही अस्त व्यस्त थी. उन्होंने कहा, 'जनवरी 2017 तक भी कांग्रेस नेताओं को यहां महज 2-4 सीटें जीतने की उम्मीद थी.'
When I and Chella Kumar took charge of Goa inn 2013 out of 9 Congress MLAs only 6 were active the whole organisation was in a disarray.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 17, 2017
Even Congress Leaders were predicting 2-4 seats for Congress.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 17, 2017
सिंह कहते हैं, 'यहां AAP शून्य पर समिट गई और बीजेपी 22 से घटकर 13 पर आ गई, फिर भी दिग्विजय सिंह ही विलन है!' वह कहते हैं, 'गोवा में हमने बाबुश मोनसराटे और विजय सरदेसाई की गोवा फॉरवर्ड पार्टी जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर एक सेक्युलर गठबंधन की रणनीति बनाई थी. बाबुश के साथ हमने गठबंधन किया और 5 में 3 सीटें जीतीं, लेकिन जीपीएफ से गठबंधन में हमारे ही नेताओं से अड़ंगा डाल दिया.'
And that too as late as January 2017. Result AAP reduced to Zero BJP came down from 22 to 13 and yet Digvijaya is a villain ! Unfair !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 17, 2017
दिग्विजय कहते हैं, 'जीपीएफ ने 4 में से 3 सीटें जीतीं. अगर हमारा गठबंधन उनसे हो जाता तो हम आराम से 22 सीटें हासिल कर लेतें.' इसके बाद वह तल्ख अंदाज में पूछते हैं, 'इसके बावजूद भी क्या दिग्विजय दोषी है? मैं यह निर्णय जजों पर छोड़ता हूं.'