scorecardresearch
 

AAP की चुनाव आयोग से अपील, गोवा और पंजाब में कराए जाएं निष्पक्ष चुनाव

गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आज़मा रही आम आदमी पार्टी ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली के संयोजक दिलीप पांडे ने मंगलवार को कहा कि गोवा और पंजाब में आम आदमी पार्टी अपनी जीत के अंतर को कम करने के लिए प्रचार कर रही है.

Advertisement
X
दिलीप पांडे
दिलीप पांडे

Advertisement

गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आज़मा रही आम आदमी पार्टी ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली के संयोजक दिलीप पांडे ने मंगलवार को कहा कि गोवा और पंजाब में आम आदमी पार्टी अपनी जीत के अंतर को कम करने के लिए प्रचार कर रही है. पढ़िए उन्होंने और क्या कहा...

1- गोवा में निष्पक्ष चुनाव नहीं लड़ाया जा रहा है, वहां हमारे चुनाव चिह्न झाड़ू से मिलते-जुलते चिह्न बांटे जा रहे हैं.
2- वहां जलती हुई टॉर्च बांटी गई है, गोवा में फ्री सिम्बल निशान जलती टॉर्च नहीं है.
3- इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है.
4- जनता को भ्रमित करने का प्रयास हो रहा है.
5- दिल्ली में इससे 'आप' को काफी नुकसान हुआ था.
6- स्थानीय प्रशासन बीजेपी नेताओं के प्रभाव में काम कर रहा है.
7- कई घटना हुई हैं, जिनमें स्थानीय प्रशासन ने 'आप' के खिलाफ काम किया.
8- नुक्कड़ मीटिंग की परमिशन मिली, पुलिस ने आकर हटा दिया.
9- नियमों के मुताबिक 'आप' के हॉर्डिंग लगाए गए हैं, उन्हें जबरन हटाया जा रहा है.
10- पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
11- राज्य चुनाव आयोग में शिकायत की, उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि नियमों का पालन करें. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन बाज नहीं आ रहा. 12- चुनाव लड़ने से पहले बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है.
13- चुनाव आयोग से निवेदन है कि गोवा में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं.

 

Advertisement
Advertisement