बीजेपी नेता जे. पी. नड्डा ने गुरुवार को गोवा और पंजाब के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पंजाब के लिए पहली लिस्ट में 17 और गोवा के लिए 29 नामों का ऐलान किया गया. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा अधिकतर सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कुछ सीटें कुछ सहयोगियों के लिए छोड़ी जा सकती हैं.
गोवा के 29 विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी
1- मैंड्रेम- लक्ष्मीकांत यशवंत पारसेकर (मौजूदा विधायक)
2- परनेम (सुरक्षित)- राजेन्द्र विश्वनाथ अरलेकर (मौजूदा विधायक)
3- बिचोलिम- राजेश तुलसीदास पाटनेकर
4- थिविम- किरण कंडोलकर (मौजूदा विधायक)
5- मैपुसा- फ्रांसिस डिसूजा (मौजूदा विधायक)
6- सियोलिम- दयानंद रायु मंदरेकर (मौजूदा विधायक)
7- सालीगाव- दिलीप दन्यानेश्वर पारुलेकर (मौजूदा विधायक)
8- कालंगुटे- माइकल वी. लोबो (मौजूदा विधायक)
9- पोरवोरियम- गुरुप्रसाद पावसकर
10- अल्डोना- ग्लेन साउजा टिकलो (मौजूदा विधायक)
11- पणजी- सिद्धार्थ श्रीपद कुनसेलिएंकर (मौजूदा विधायक)
12- तेलेंगाव- दत्ताप्रसाद मधुकर नायक
13- सैंट क्रूज़- हेमंत दीनानाथ गोलाटकर
14- सैंट ऐंद्रै- रामराव सूर्या नायक वाघ
15- कमभरजुआ- पैंडुरंग अर्जुन मडकायकर
16- सैंक्वैलियम- प्रमोद पांडुरंग सावंत (मौजूदा विधायक)
17- सिरोडा- महादेव नारायण नायक (मौजूदा विधायक)
18- मार्कैयम- प्रदाप पुंडालिक सेठ
19- मार्मुगाव- मिलिंद सगुन नायक (मौजूदा विधायक)
20- वास्को-ड-गामा- कारलोस जोस लुइस अल्मेदा (मौजूदा विधायक)
21- डबोलियम- मउविन मैनुएल गोडिन्हो
22- कोरटेलियम- एलिना मतान्हे साल्दन्हा (मौजूदा विधायक)
23- फटोरदा- दामोदर (दामू) गंजन नायक
24- मारगाव- शर्मद पाइ रायतुरकर
25- कुनकोलियम- सुभाष राजन काशीनाथ नायक (मौजूदा विधायक)
26- क्वेपेम- प्रकाश शंकर वेलिप
27- कुर्चोरेम- नीलेश जोआओ कैबरल (मौजूदा विधायक)
28- सनवोर्डेम- गणेश चंद्रू गांवकर (मौजूदा विधायक)
29- सैंग्यूम- सुभाष उत्तम फल देसाई (मौजूदा विधायक)