scorecardresearch
 

गोवा के CM लक्ष्मीकांत पारसेकर हारे, BJP को करारा झटका

Manohar Parrikar के इस्तीफे के बाद भाजपा ने पारसेकर को मुख्यमंत्री बनाया गया था. 40 सदस्यीय विधानसभा में पिछली बार भाजपा को 21, कांग्रेस को नौ और अन्य को 10 सीटें मिली थीं. इसके अलावा 2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 14, कांग्रेस को 16 और अन्य को 10 सीटें मिली थीं.

Advertisement
X
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेर
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेर

Advertisement

Goa Assembly Elections Result 2017: गोवा विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती नहीं दिख रही है. गोवा के मुख्यमंत्री Laxmikant Parsekar भी हार गए हैं. फिलहाल यहां पर भाजपा सात और कांग्रेस छह सीटों पर आगे है. इसके अलावा पांच सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

Manohar Parrikar के इस्तीफे के बाद भाजपा ने पारसेकर को मुख्यमंत्री बनाया गया था. 40 सदस्यीय विधानसभा में पिछली बार भाजपा को 21, Congress को नौ और अन्य को 10 सीटें मिली थीं. इसके अलावा 2007 के Assembly Elections में BJP को 14, Congress को 16 और अन्य को 10 सीटें मिली थीं.

अगर मतदान प्रतिशत की बात करें, तो 2012 के Assembly Elections में भाजपा को 34.7 फीसदी और कांग्रेस को 34.6 फीसदी वोट मिले थे. इससे पहले 2007 के चुनाव में BJP को 30.3 फीसदी और कांग्रेस को 32.3 फीसदी मत मिले थे.

Advertisement

Exclusive Election result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Live

Assembly Election result 2017: चुनाव नतीजों की विस्तृत् कवरेज Live

Advertisement
Advertisement