पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं जिनमें गोवा भी शामिल है. एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो गोवा में फिर से बीजेपी सरकार बना रही है.
इंडिया टुडे ग्रुप -एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल के नतीजे
कांग्रेस
- पार्टी 9-13 सीटें ला सकती है
- 32 फीसदी वोट शेयर के साथ बन सकती है दूसरे नंबर की पार्टी
आम आदमी पार्टी
- आम आदमी पार्टी को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं
- वोट शेयर के मामले में सिर्फ 8 फीसदी रहने का अनुमान
महाराष्ट्रवादी गोमान्तक-शिवसेना गठबंधन
- पार्टी को 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं
- इन तीनों पार्टियों ने मिल कर चुनाव लड़ा है और वोट शेयर के मामले में 11 फीसदी हो सकती हैं
अन्य
-अन्य पार्टियों को 4 से 9 सीटें मिल सकती हैं.
-वोट शेयर के मामले में अन्य को 14 फीसदी मिल सकता है
India TV- सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 15 से 21 सीटें मिलने की उम्मीद है
कांग्रेस को 12 से 18 मिल सकती हैं
आम आदमाी पार्टी 0 से 4 सीटों में ही सिमट जाएगी
अन्य को 2 से 8 सीटें मिलेंगी
NewsX-MRC Exit
BJP को मिल रही हैं 15 सीटें
कांग्रेस को मिल रही हैं 10 सीटें
आप को मिल रहे हैं 7 सीटें
MAG को मिल रही हैं 2 सीटें
अन्य को मिल रही हैं 6 सीटें
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1642 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए . कांग्रेस जहां 37 सीटों पर चुनाव लड़ी वहीं बीजेपी ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पहली बार राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरी आप आदमी पार्टी ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.
गोवा में है भाजपा सरकार
गोवा में भाजपा की ही सरकार है और 40 विधानसभा सीट हैं और प्री पोल के मुताबिक इस बार भी भाजपा की ज्यादा सीटें आएंगी. गोवा में 4 फरवरी को एक चरण में मतदान हुए और नतीजे 11 अप्रैल को आएंगे.
पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा बीजेपी को 21 सीटें मिली थीं और तब मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बने. पर्रिकर के यूनियन मिनिस्टर बनने के बाद वहां लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने सीएम की कुर्सी संभाली.
क्या कहता है प्री पोल
इंडिय टुडे के प्री पोल के मुताबिक गोवा में 25 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बन सकती है. जबकि कांग्रेस 13 सीटों के साथ दूसरी नंबर का पार्टी बन सकती है.
इस बार गोवा में आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव लड़ा और प्री पोल के मुताबिक आप दो सीट के साथ अपना खाता खोल सकती है.