मनोहर पर्रिकर ने चौथी बार गोवा के सीएम की कुर्सी संभाल ली है. पणजी के राज भवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई. समारोह में अमित शाह, नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू समेत बीजेपी के कई आला नेता मौजूद थे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई के दौरान पर्रिकर के शपथ-ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. अदालत ने उन्हें गुरुवार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है.
साथी दलों के विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ
राज्य में चुनाव परिणामों में खंडित जनादेश आया, जिसमें बीजेपी सीटों के मामले में कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर पर रही थी, लेकिन बीजेपी ने दो दिन पहले ही राज्यपाल से मिलकर उन्हें 21 विधायकों का समर्थन दिखाया और सरकार बनाने का दावा पेश किया. पर्रिकर ने नौ विधायकों के साथ शपथ ली जिनमें दो सदस्य बीजेपी के, तीन गोवा फॉरवर्ड पार्टी के और दो सदस्य महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के हैं. दो निर्दलीय विधायकों ने भी शपथ ली.
इन मंत्रियों ने भी ली शपथ:
-सुदिन धवलीकर, एमजीपी, मारकेम विधायक
-विजय सरदेसाई, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, फटोर्डा विधायक
-मनोहर अजगांवकर, एमजीपी, पर्नम विधायक
-मौविन गुडिन्हो, बीजेपी, डोबलिम विधायक
-रोहन खौंटे, निर्दलीय, पोर्वोरिम विधायक
-पांडुरंग मडकैकर, बीजेपी, कुम्बर्जुआ विधायक
-गोविंद गावडे, निर्दलीय, प्रिओल
--जयेश सालगांवकर, गोवा फॉरवर्ड, सालगांवकर
रक्षा मंत्री के तौर पर इन उपलब्धियों के लिए जाने जाएंगे मनोहर पर्रिकर
शपथ के बाद पर्रिकर ने क्या कहा?
शपथ लेने के बाद पर्रिकर ने उम्मीद जताई कि नई सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि एक दिन में सभी समस्याओं का हल मुमकिन नहीं है. पर्रिकर ने दावा किया कि कांग्रेस को छोड़कर बाकी सभी विधायक सिर्फ उन्हें समर्थन देने पर राजी थे. उन्होंने पूछा कि अगर कांग्रेस के पास बहुमत था तो वो राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने क्यों नहीं गई?
ये है मनोहर पर्रिकर की असली पहचान, जानकर आप भी होंगे कायल
पीएम ने दी पर्रिकर को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनने पर आज शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वह राज्य को प्रगति की नयी उंचाइयों पर ले जाएंगे. मोदी ने ट्वीट किया, शपथ-ग्रहण पर मनोहर पर्रिकर और उनकी टीम को बधाई. गोवा को प्रगति की नयी उंचाइयों पर ले जाने के लिए मेरी शुभेच्छाएं.
Congratulations to @manoharparrikar and his team on being sworn in. My best wishes in taking Goa to new heights of progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) 14 मार्च 2017
पर्रिकर को साबित करना होगा बहुमत
पर्रिकर ने गोवा में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है और चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. गत 11 मार्च को घोषित परिणामों में 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में 17 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस ने शपथ-ग्रहण रकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई सकारात्मक व्यवस्था नहीं मिली. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के अनुसार पर्रिकर को गुरुवार तक विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा. इससे पहले राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें सदन में बहुमत सिद्ध करने के लिए 15 दिन का समय दिया था.