scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: पर्रिकर को गोवा पसंद है! बोले- 10 विधायकों के साथ भी चलाई है सरकार

कांग्रेस बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है. इन्हीं आरोपों पर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने 'आजतक' से बातचीत की.

Advertisement
X
मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री, गोवा
मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री, गोवा

Advertisement

मनोहर पर्रिकर चौथी बार गोवा के सीएम बन गए हैं. मंगलवार शाम पणजी में पर्रिकर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. पर्रिकर के अलावा 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें बीजेपी के सिर्फ दो मंत्री हैं. ये गौर करने वाली बात है कि बीजेपी से ज्यादा मंत्री सहयोगी दल के हैं.

कांग्रेस बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है. इन्हीं आरोपों पर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने 'आजतक' से बातचीत की.

सवाल: पर्रिकर जी, क्या ये सही है कि आपको गोवा की आबोहवा दिल्ली से ज्यादा पसंद है?
पर्रिकर: हां, पूरी जिंदगी यहां गुजरी है. जहां आप ज्यादा कम्फर्टेबल होते हैं, वहां ज्यादा खुशी में रहेंगे. लेकिन संतुष्टी है कि शपथ समारोह में 22 से ज्यादा विधायक हाजिर थे.

सवाल: कांग्रेस ने मनीपावर के इस्तेमाल का आरोप लगाया है, ये आरोप कितना सही है?
पर्रिकर: कभी-कभी पूरी जिंदगी अपनी जैसी दिखती है. राहुल गांधी को सब अपने जैसे लगते हैं.

Advertisement

पर्रिकर चौथी बार बने गोवा के CM, इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

सवाल: क्या आप गारंटी के साथ ये कह सकते हैं किसी भी विधायक को एक भी पैसा नहीं दिया गया?
पर्रिकर: मैं पहली बार सीएम नहीं बना हूं. इस बार तो भी 13 विधायक हैं. मैं तो 10 विधायकों के साथ भी सरकार बनाई है.

सवाल: क्या आपकी सरकार पांच साल चल पाएगी या फिर छोटी पार्टियां आपको ब्लैकमेल करेंगी?
पर्रिकर: जब मेरे पास 21 विधायक है. बहुमत स्पष्ट है तो दबाव किस बात का होगा.

Advertisement
Advertisement