केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा के पोंडा में एक चुनावी कार्यक्रम में कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह ने कहा, पता नहीं इतने दल गोवा की राजनीति में क्यों आ गए हैं. क्या टीएमसी और AAP गोवा को विकास दे सकते हैं? क्या वे आप लोगों (गोवा) को समझते हैं?
गृह मंत्री शाह ने कहा, बीजेपी के शासन से पहले अस्थिरता थी और लोगों ने हमें 10 साल दिए और हमने विकास की लहर शुरू की. हमारे लिए गोवा का मतलब है- गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए गोवा का मतलब है- गांधी परिवार का गोवा उनको आने जाने के लिए पर्यटन स्थल चाहिए, उनके नेता वेकेशन बहुत करते हैं.
शाह ने कहा, कोई अन्य दल सुशासन नहीं दे सकता. ये पार्टियां यहां सरकार नहीं बना सकतीं, यहां सिर्फ बीजेपी ही सरकार बना रही है. मोदी सरकार की नीति है कि सबसे छोटे राज्यों को ज्यादा विकास की जरूरत है.
उन्होंने कहा, गोवा में अटल सेतु ब्रिज, एयरपोर्ट तभी बन सकता है जब सीएम सावंत यहां से एक पत्र भेज दें और मोदी जी नीतियों को तुरंत मंजूरी दे दें. कांग्रेस कोई विकास नहीं कर सकती.
अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, राहुल गांधी केवल मोदी की आलोचना करते हैं, बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बीजेपी ने कई कदम उठाए हैं. गोवा के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भी 500 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं.
शाह ने विपक्षी दलों का आड़े हाथों लेते हुए कहा, यहां आए राजनीतिक पार्टियों से पूछिए कि वे गोवा के लिए क्या कर पाएंगे. उन्हें कोई सीट नहीं मिल रही है इसलिए वे लोगों को बड़े सपने दिखा रहे हैं लेकिन बुनियादी ढांचे, विकास, सुरक्षा, आदिवासी कल्याण के लिए उनकी नीतियां क्या हैं? इन पार्टियों के घोषणापत्र में कुछ भी नहीं है.
गृह मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा, बीजेपी एक जिम्मेदार पार्टी है और हमेशा अपना वादा पूरा करती है. नई पार्टियां धरने की राजनीति करेंगी और केंद्र से उलझेंगी, सभी विकास कार्य ठप कर देंगी. गोवा में एक भी घर ऐसा नहीं है जिसमें बिजली न हो, मैं आपसे पूछने आया हूं - अगर यहां बीजेपी की सरकार बनती है तो मोदी सरकार मजबूत होगी या नहीं.
उन्होंने कहा, मोदी ने देश को सुरक्षा और लोगों को सम्मान देने का काम किया. इसलिए यह गोवा चुनाव मोदी सरकार को ताकत देने के लिए है.
ये भी पढ़ें: