गोवा विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आएंगे. इससे पहले सोमवार देर शाम एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, कांग्रेस की स्थिति मजबूत नजर आ रही है.
ऐसे में कांग्रेस ने अपने विधायकों को एक साथ रखने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं. कांग्रेस हाई कमान ने गोवा में पार्टी के विधायकों को साथ रखने के लिए कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को गोवा भेजा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस को पिछली बार की तरह गोवा में इस बार भी तोड़फोड़ का डर सता रहा है.
कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार आज गोवा पहुंचेंगे. इसके अलावा गोवा में कांग्रेस इंचार्ज दिनेश गुंडु राव भी मौजूद हैं. डीके शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव जीत रही है. हमारी पार्टी गोवा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. मैं गोवा में कांग्रेस नेताओं की मदद के लिए जा रहा हूं.
गोवा में हंग असेंबली के आसार
दरअसल, इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 14-18 सीटें, कांग्रेस को 15-20 सीटें, एमजीपी को 2-5 सीटें और अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गोवा में किसी को बहुमत न मिलने की स्थिति में जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो सकती है.
2017 की गलती से कांग्रेस ने ली सीख
माना जा रहा है कि कांग्रेस 2017 की गलती नहीं दोहराना चाहती है. जहां सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद वो सरकार नहीं बना पाई थी. ऐसे में कांग्रेस ने अब चुनाव नतीजों से पहले ही राज्य में ऑब्जर्वर तैनात कर दिए हैं, बल्कि उन्हें भेज भी दिया है.
क्या हुआ था 2017 में ?
गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं. यहां 2017 में बड़ा उलटफेर हुआ था. चुनाव में कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी. बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही. मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया.
कांग्रेस ने एग्जिट पोल के नतीजे ठुकराए
कांग्रेस ने एग्जिट पोल के नतीजों को ठुकरा दिया है. कांग्रेस नेता रजनी पाटिल और प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा, हम पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में चुनाव जीतने जा रहे हैं.