
अगले साल कई अन्य राज्यों की तरह गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं और अभी से प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब कांग्रेस भी आगामी चुनाव को देखते हुए यहां पर सक्रिय हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय गोवा के दौरे पर हैं और लोगों के बीच पैठ बनाने की कोशिश में उन्होंने बाइक से सवारी की है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान वहां के लोगों से लगातार मिल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गोवा की परंपरागत मोटरसाइकिल टैक्सी 'पायलट' के साथ सफर किया. उन्होंने राजधानी पणजी में बमबोलिम से आजाद मैदान तक 'पायलट' के साथ सफर किया. हालांकि उनके इस सफर के दौरान बगल में बड़ी संख्या में गाड़ियों का काफिला भी चल रहा था.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi takes a ride on Goa's motorcycle taxi known as 'Pilot', from Bambolim to Azad Maidan in Panaji
— ANI (@ANI) October 30, 2021
(Source: Congress party) pic.twitter.com/kCc0KVQsoY
इससे पहले राहुल गांधी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को गोवा पहुंचे. कांग्रेस नेता मछली पकड़ने वाले गांव वेलसाओ गए जहां उन्होंने मछुआरों से मुलाकात की. मछली पकड़ने वाले समुदाय को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा, 'इस कार्यक्रम का विचार आप लोगों से बात करना है. मैं सुनना चाहता हूं कि आपके दिल में क्या है.'
गोवा के हितों की रक्षा करना चाहती हैः राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि पार्टी गोवा के हितों की रक्षा करना चाहती है और इसके पर्यावरण की रक्षा करना चाहती है. उन्होंने कहा, 'हम आपके हितों की रक्षा करना चाहते हैं. अगर इससे गोवा को फायदा नहीं होता है तो हम नहीं चाहते कि यह कोल हब बने.'
इसे भी क्लिक करें --- टेनिस स्टार लिएंडर पेस TMC में शामिल, गोवा में ममता बनर्जी की टीम में ये हस्तियां
उन्होंने "परिवार के सदस्य" की तरह व्यवहार करने के लिए कहा और दावा किया कि उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा, 'मेरी साख अहम है. मैं जो कहूंगा वह करूंगा.'
राहुल ने आगे दावा किया कि चुनावी घोषणा पत्र एक "गारंटी" है, और कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कृषि ऋण माफ कर दिया था, जैसा कि उन्होंने वादा किया था. राहुल गांधी ने गोवा के पर्यावरण की रक्षा की दिशा में काम करने का वादा किया और कहा, 'मेरी मां यहां तब आती हैं जब उनकी तबीयत खराब रहती है. वह आपके सुंदर समुद्र का लाभ उठाती हैं. हम गोवा और भारत के पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं' कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाना होगा.
राहुल गांधी ने कहा, 'होटल हो या सब कुछ, विकास और पर्यावरण के बीच एक संतुलन (आवश्यक) है. स्वच्छ पर्यावरण आपका अधिकार है, और सरकार का कर्तव्य आपके अधिकार की रक्षा करना है.' उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सभी के विकास के लिए काम करेगी.
राहुल गांधी का दौरा महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.