scorecardresearch
 

Goa Assembly Election: टीएमसी से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, वेणुगोपाल ने दी सफाई

गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा. केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इस अफवाह पर विराम लगा दिया है. उन्होंने स्प्ष्ट किया है कि राहुल गांधी के साथ उनकी मीटिंग में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई.

Advertisement
X
राहुल गांधी और ममता बनर्जी
राहुल गांधी और ममता बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केसी वेणुगोपाल ने कहा, हम गोवा को फिर से वापस हासिल करेंगे
  • 14 फरवरी को गोवा में डाले जाएंगे वोट

गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और टीएमसी के बीच गठबंधन की अफवाहों पर कांग्रेस की ओर बयान जारी हुआ है. केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इस अफवाह पर विराम लगा दिया है. उन्होंने स्प्ष्ट किया है कि हम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं.

Advertisement

लिखा गया कि राहुल गांधी के साथ उनकी मीटिंग में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आत्मविश्वास से भरी हुई है, हम गोवा को फिर से वापस हासिल करेंगे. 

 

राहुल गांधी ने सोमवार देर शाम केसी वेणुगोपाल और गोवा में सीनियर ऑब्जर्वर पी. चिंदबरम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. जिसमें गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों और चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा हुई.  

कई प्रत्याशी भी घोषित कर चुकी है कांग्रेस 

गोवा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार को अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी थी. अभी तक कांग्रेस अपने कुल 17 उम्मीदवारों का चयन कर चुकी है. इससे पहले कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोट पड़ने वाले हैं. इस बार देश के सबसे छोटे राज्य में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement

आप द्वारा भी चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों को फाइनल कर दिया गया है. कांग्रेस की दूसरी सूची की बात करें तो उनकी तरफ से चुनावी मैदान में जितेंद्र गांवकर, लुई फर्नांडीज, मनीषा शेनवी उसगांवकर, राजेश फलदेसाई, कैप्टन विराटो फर्नांडीज, Avertano Furtado और Olencio Simoes को उतारा गया है. इस चुनाव में कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी संग गठबंधन कर रखा है, ऐसे में नॉर्थ गोवा की Mayem और साउथ गोवा की Fatorda सीट से कांग्रेस कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement