India Today Goa Roundtable: विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को गोवा में इंडिया टुडे की राउंडटेबल चर्चा हो रही है. इसके 'क्या करेगी कांग्रेस?' सेशन में पार्टी महासचिव रणदीप सुरेजवाला शामिल हुए. इस दौरान जब उनसे लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और उसके बाद बीजेपी के आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी उनसे इतना डरती क्यों है? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में असमानता और अन्याय बढ़ा है और जब राहुल गांधी इसकी बात करते हैं तो बीजेपी इससे डरती क्यों है? उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो इसके लिए हमें जेल भेजते हैं तो हम इससे भी नहीं डरते.
सुरजेवाला ने कहा कि गांधी का भारत निडर था. सच बोलने पर अंग्रेजों ने कांग्रेस के नेताओं को जेल भेज दिया था. सच बोलने पर भगत सिंह को फांसी पर चढ़ा दिया गया था. मुझे लगता है कि भारत फिर से उस दौर से गुजर रहे हैं, जहां सच्चाई, असमानता, अन्याय, संविधान, नैतिक मूल्यों पर हमला हो रहा है.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को शहंशाह कहा था? इस सवाल पर सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमलवार होते हुए कहा कि अगर मोदीजी इस देश की एक महिला को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहें तो ठीक है. अगर मोदीजी कहें कि एक महिला अचार की शीशी लेकर खड़ी हो जाए तो मार्केटिंग अच्छी होगी. वो भी ठीक है. अगर वो और उनके मंत्री ये कहें कि अगर महिला को स्वतंत्रता चाहिए तो वो निर्वस्त्र होकर घूमे... ये उनकी मानसिकता है.
सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने तो शहंशाह कहा था, बल्कि उन्हें इसमें तानाशाह शब्द भी जोड़ना था. मोदीजी एक तानाशाह शहंशाह की तरह बर्ताव कर रहे हैं. हम सब जानते हैं कि मोहम्मद बिन तुगलक ने इस देश की करंसी और राजधानी के साथ क्या किया था, आज भारत के प्रधानमंत्री उसी तरह काम कर रहे हैं.
ममता बनर्जी खुद को विपक्ष का चेहरा बताने की कोशिश कर रही हैं. कल उन्होंने कहा कि 2024 में ममता बनर्जी चेहरा होंगी. क्या कांग्रेस इससे डर रही है? इस सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि किसी भी पार्टी को कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि अब हर पार्टी को आत्मचिंतन करने की जरूरत है और सोचना चाहिए कि 2024 हो या 2022, ये लड़ाई सिर्फ सत्ता हासिल करने की नहीं है, बल्कि इस देश को बचाने की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भारत पर हमला किया है और इसके लिए कांग्रेस की जरूरत पड़ेगी है.
प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी या नहीं?
इसका सवाल का जवाब देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी ताकत पिछले 3 साल से यूपी में लगाई है. आज सपा, बसपा, दूसरे दल महत्वपूर्ण हैं, पर ये भी सच है कि बीजेपी की हर बात का विरोध कांग्रेस ने किया, प्रियंका गांधी ने किया. चाहे वो महिलाओं के साथ अत्याचार हो, चाहे वो किसानों को रौंदने की घटना हो, चाहे वो किसानों के गन्ने के पैसे के आंदोलन की बात हो, चाहे दलितों के उत्पीड़न की बात हो, सबके लिए कांग्रेस लड़ी.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी विधायक का चुनाव लड़ेंगी या सांसद का चुनाव लड़ेंगी, ये पार्टी तय करेगी. पर ये जरूर है कि उन्होंने अपनी पूरी राजनीतिक धरातल की तलाश यूपी से शुरू की और अपने जीवन का समय वो वहां देती हैं. हमारे लिए यूपी सबसे महत्वपूर्ण है. हम उस राजनीतिक धरातल की तलाश कर रहे हैं. हम इस बार पूरी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
2017 में आप सरकार बनाने में फेल हो गए?
इस सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि ये सवाल प्रमोद सावंत और नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए. आज लोकतंत्र के चोर सत्ता में बैठे हैं. वो दिनदहाड़े लोकतंत्र पर डकैती थी. अब हमने नई शुरुआत की है. हमारे सारे उम्मीदवार नई राजनीति की शुरुआत करने जा रहे हैं. कांग्रेस अकेली पार्टी है जिस पर लोगों को भरोसा है.
अरविंद केजरीवाल नौटंकी हैंः सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उनके नेता ढोंगी हैं. अरविंद केजरीवाल ढोंगी हैं. अगर आप उनकी सफेद टोपी उतारेंगे तो आपको अंदर आरएसएस की काली टोपी दिखाई देगी. वो छोटे मोदी हैं. उनका तरीका, चरित्र, व्यवहार एक ही है. अगर वो छोटे मोदी नहीं हैं तो मैं उनसे पूछता हूं कि योगेंद्र यादव कहां हैं? प्रशांत भूषण कहां हैं? कुमार विश्वास कहां हैं? दर्जनों-सैकड़ों साथी जो उनके साथ काम करते थे, वो कहां हैं. दिल्ली का लोकपाल कहां है.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ नौटंकी करते हैं. उनके पास गोवा के यूथ के लिए क्या प्लान है? आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए क्या प्लान है? उनके पास कोई प्लान नहीं है. उनके पास सिर्फ कुछ मुफ्त की घोषणाएं हैं जिसे वो हर जगह करते रहते हैं और वोट मांगते रहते हैं.
प्रशांत किशोर पर...
सुरजेवाला ने कहा कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में आना चाहते थे. उन्होंने काम भी किया है. अगर वो एक राजनीति एक्टिविस्ट के तौर पर आना चाहते हैं तो कांग्रेस का एक तरीका है. अगर उनकी कोई इच्छा है तो सीधे बात कर लें. कोई राजनीतिक दल ने किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए हैं. मोदीजी को कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए होगा, लेकिन भिन्न-भिन्न विचारधारा इस देश की खूबसूरती है.