scorecardresearch
 

Goa Election 2022 Dates: गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

Goa Election 2022 Dates: 40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था. कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी. बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही.

Advertisement
X
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत. -फाइल फोटो.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत. -फाइल फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आप और टीएमसी गोवा में आजमा रहीं किस्मत
  • कांग्रेस को टीएमसी ने दिया है गठबंधन का ऑफर

गोवा विधानसभा चुनाव में 14 फरवरी को वोटिंग, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे. आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी को जारी होगा. 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 मार्च को चुनावों के नतीजे आएंगे.

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. गोवा में इस बार भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और टीएमसी के बीच मुकाबला होने वाला है. बता दें कि गोवा में विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च 2022 को खत्म होगा. 

वोटरों को पहली बार नियमों की पर्ची दी जाएगी. मतदान के समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि चुनाव में धांधली रोकने के लिए सुविधा ऐप बनाया गया है. राजनीतिक दल इसका उपयोग कर सकेंगे.  इस बार उम्मीदवार इस ऐप के जरिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 80+ उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा होगी. हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे. महिलाओं के लिए खासतौर पर बूथ होंगे. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए गैरकानूनी पैसे, शराब और ड्रग्स पर नजर रखी जाएगी. इस संबंध में सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. 

Advertisement

इलेक्शन ड्यूटी में तैनात सभी कर्मी डबल वैक्सीनेटेड होंगे. इन कर्मियों को बूस्टर डोज भी दिया जाएगा. सभी चुनाव कर्मी फ्रंटलाइन वर्कर होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निकलने के लिए यकीन जरूरी है. 

ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल प्रचार पर जोर

15 जनवरी तक पदयात्रा, रोड शो, जनसभाओं, बाइक रैली पर पाबंदी लगा दी गई है. डिजिटल, वर्चुअल, तरीके से चुनाव प्रचार करने की बात कही गई है. रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक किसी भी तरह की पब्लिक मीटिंग नहीं होगी. जीत के बाद जश्न की इजाजत भी नहीं होगी. डोर टू डोर प्रचार के लिए सिर्फ 5 लोगों को ही इजाजत होगी. 15 जनवरी के बाद कोरोना हालतों की समीक्षा होगी.  

40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था. कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी. बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही. मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया.

Advertisement

गोवा में इस बार किसकी सत्ता?

40 सीटों वाले गोवा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था. कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन सरकार नहीं बना सकी थी. बीजेपी ने 13 सीटें जीती थीं और एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलिय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही. मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बने. 

गोवा का चुनाव 2022 के शुरू में होना है, लेकिन इस बार कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं बल्कि ममता बनर्टी की टीएमसी और आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने उतरी हैं. बीजेपी गोवा में पिछले 10 सालों से सत्ता में है, जिसके चलते उसे सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरी ताकत झोंके हुए हैं. वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हाथ-पांव मार रही है, लेकिन टीएमसी उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा बनी है. कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिए हैं. 2017 में आम आदमी भले ही खाता नहीं खोल सकी थी, लेकिन इस बार किंगमेकर बनने की जुगत में है.

Advertisement

गोवा की इन ​सीटों पर होगा मतदान

एक चरण में गोवा में 14 फरवरी 2022 को मतदान किया जाएगा. जिन विधानसभा सीटों में मतदान होना है, उनमें मंड्रेम, पेरनेम (एससी), बिचोलिम, तिविम, मापुसा, सिओलिम, सालिगाओ, कलंगुट, पोरवोरिम, एल्डोना, पणजी, तलेगाओ, सेंट क्रूज़, सेंट आंद्रे, कुम्बरजुआ, मामे, संक्वेलि, पोरिएम, वालपोई, प्रियोल, पोंडा, सिरोदा, मरकाइम, मोरमुगांव, वास्को-डी-गामा, डाबोलिम, कॉर्टालिम, नुवेम, कर्टोरिम, फटोर्डा, मडगांव, बेनौलिम, नावेलिम, कंकोलिम, वेलि, क्यूपेम, कर्चोरम, सैनवोर्डेम, संगुमे, कैनाकोना सीटों पर वोटिंग होनी है.

Input: Ashwariya

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement