scorecardresearch
 

Goa Election: जानिए कौन हैं Amit Palekar, जिन्हें AAP ने गोवा में बनाया सीएम उम्मीदवार

AAP CM Face Goa Amit Palekar: आम आदमी पार्टी ने अमित पालेकर को गोवा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है. पालेकर पेशे से वकील हैं. पालेकर भंडारी समाज से आते हैं.

Advertisement
X
अमित पालेकर सांता क्रूज सीट से चुनाव लड़ेंगे.
अमित पालेकर सांता क्रूज सीट से चुनाव लड़ेंगे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भंडारी समाज से आते हैं अमित पालेकर
  • गोवा में 30-40% हैं भंडारी समाज के लोग

Goa Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया. गोवा पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने ऐलान किया कि अमित पालेकर (Amit Palekar) गोवा में पार्टी का चेहरा होंगे. 

Advertisement

अमित पालेकर का नाम लिस्ट में सबसे आगे चल रहा था. पालेकर भंडारी समुदाय से आते हैं. केजरीवाल ने पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि राज्य में उनकी पार्टी का सीएम उम्मीदवार भंडारी समुदाय से होगा. 46 साल के पालेकर गोवा की सांता क्रूज से चुनाव लड़ेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पालेकर की मां 10 साल तक सरपंच रही थीं.

पेशे से वकील हैं अमित पालेकर

आप के सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर पेशे से वकील हैं. पालेकर अक्टूबर में ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वकील होने के साथ-साथ पालेकर सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. 

पालेकर को सीएम चेहरा घोषित करने की सबसे बड़ी वजह उनका भंडारी समुदाय से जुड़ा होना है. गोवा में भंडारी समुदाय बड़ी तादाद में हैं और चुनावों में इनका वोट काफी असर डालता है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा बोला जाता है कि गोवा में 30 से 40 फीसदी तक भंडारी समाज के लोग हैं. लेकिन पिछले 60 साल में सिर्फ एक बार ही भंडारी समाज से सीएम बना है, वो भी ढाई साल के लिए.

केजरीवाल ने कहा कि भंडारी समाज के लोगों ने गोवा के विकास में काफी खून-पसीना बहाया है. उन्होंने ये भी कहा कि वो जाति की राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि दूसरी पार्टियों ने इस समाज के खिलाफ राजनीति की है. 

ये भी पढ़ें-- Goa Election: मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल क्यों हैं BJP से नाराज? AAP ने क्या दिया ऑफर?

कोरोनाकाल में लोगों की खूब सेवा की 

केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर ने कोरोनाकाल में लोगों की खूब सेवा की. पालेकर ओल्ड गोवा हैरिटेज के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठ गए थे. इससे अच्छा सीएम चेहरा गोवा को नहीं मिल सकता. केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर ईमानदार हैं और उन्होंने अबतक गोवा के लिए काफी कुछ किया है. 

केजरीवाल ने कहा कि गोवा को अब बदलाव की जरूरत है. हमें अच्छे स्कूल और अस्पताल की जरूरत है. नेता अमीर हो गए हैं और जनता गरीब हो गई है. उन्होंने कहा कि या तो हम उन्हीं उम्मीदवारों को वोट करें या फिर बदलाव के लिए वोट करें. आप ने दिल्ली में कर दिखाया है और यही हम गोवा में करना चाहते हैं. हमें एक मौका दीजिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement