उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर के साथ ही गोवा के लिए भी इस बार चुनाव हुए. आज यानी 10 मार्च 2022 को इन सभी पांच राज्यों में हुए चुनाव की मतगणना हो रही है. आइए जानते हैं किस सीट पर कौन उम्मीदवार बाजी मार ले गया.
गोवा में भारतीय जनता पार्टी को शुरुआती रुझानों में बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पणजी सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें महज 5857 वोट मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट अतानासियो मोनसेरेट को 6531 वोट मिले हैं. कोस्टल स्टेट गोवा में 40 सीटों के लिए 1 ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले गए. टूरिज्म के लिए फेमस इस छोटे स्टेट में इस बार 301 उम्मीदवारों ने मैदान में बाजी लगाई और फिर जनता ने पिछले महीने हुए मतदान में सभी की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी. सत्तारूढ़ भाजपा इस बार सभी 40 सीटों पर अकेले मैदान में उतरी.
भाजपा की तरह कांग्रेस और जीएफपी ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे. दिल्ली से बाहर पैर जमाने के प्रयास में जी-जान से जुटी आम आदमी पार्टी से 39 उम्मीदवारों ने मैदान में प्रयास किया. इनके अलावा पश्चिम बंगाल में सत्ता संभाल रही टीएमसी समेत कुछ अन्य दलों ने भी अपनी-अपनी किस्मत आजमाई. यहां आप हर सीट का ब्योरा देख सकते हैं-
गोवा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 21 सीटों की जरूरत होती है. अभी भाजपा के प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें भाजपा ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का उत्तराधिकारी बनाया है. पर्रिकर के बेहद करीबी माने जाने वाले सावंत इस छोटे राज्य के 13वें मुख्यमंत्री हैं.
वह इससे पहले गोवा विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इससे पहले 2017 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. हालांकि इसके बाद भी 13 सीटें जीतने वाली भाजपा एमजीपी, जीएफपी और कुछ निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बनाने में सफल हुई थी.