scorecardresearch
 

Goa Election 2022 में 5 कपल चुनावी मैदान में, BJP ने नहीं दिया टिकट तो निर्दलीय लड़ रहीं डिप्टी CM की पत्नी

Goa Election 2022: पांच कपल्स के चुनावी मैदान में उतरने के बाद गोवा चुनाव बेहद रोचक हो गया है. इनमें कुछ केस तो ऐसे हैं, जिसमें पति-पत्नी एक ही पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
भाजपा-कांग्रेस-टीएमसी (सांकेतिक तस्वीर)
भाजपा-कांग्रेस-टीएमसी (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा ने 2 कपल्स को टिकट दिया, 1 प्रत्याशी की पत्नी निर्दलीय मैदान में
  • कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने 1-1 प्रत्याशी और उनकी पत्नी को बनाया उम्मीदवार

गोवा चुनाव इस बार कई मायनों में रोचक होने वाला है. इस बार 5 कपल (जोड़े) चुनावी मैदान में हैं. कहीं पति और पत्नी एक ही पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं तो कहीं टिकट न मिलने से नाराज पत्नी निर्दलीय ही राजनीतिक रणभूमि में कूद पड़ी है. अगर ये सभी कपल चुनाव जीत जाते हैं तो 40 सीट वाली गोवा विधानसभा में 25% (10) संख्या कपल्स की हो जाएगी.

Advertisement

गोवा में इस समय सत्ता संभाल रही भारतीय जनता पार्टी ने 2 कपल्स को टिकट दिया है. टिकट न मिलने से नाराज एक प्रत्याशी की पत्नी निर्दलीय मैदान में उतर गई है. वहीं, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने भी 1-1 कपल को टिकट दिया है. 

भाजपा ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को वलोपी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. राणे की पत्नी देविया को पार्टी ने पोरियम सीट से मैदान में उतारा है. वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से वर्तमान में देविया के ससुर प्रतापसिंह राणे कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. प्रतापसिंह को कांग्रेस इस बार भी अपना प्रत्याशी बनाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.

पत्नी सहित भाजपा में आए मोनसेराते को टिकट

भाजपा ने पणजी विधानसभा सीट से अतानासियो मोनसेराते को टिकट दिया है. पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद अतानासियो ने 2019 में हुए उपचुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी. जीत के बाद 2019 में उन्होंने अपनी पत्नी और 8 कांग्रेस विधायकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली थी. वहीं, उनकी पत्नी जेनिफर बीजेपी के ही टिकट पर तलेईगाओ से चुनाव लड़ रही हैं. इससे पहले 2017 में जेनिफर कांग्रेस के टिकट पर तलेईगाओ से चुनाव जीती थीं. 

Advertisement

भाजपा ने डिप्टी सीएम की पत्नी को टिकट देने से किया इनकार

गोवा के डिप्टी सीएम चंद्रकांत कावलेकर और उनकी पत्नी सावित्री भी मैदान में हैं. चंद्रकांत भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपनी पारंपरिक सीट केपेम से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, भाजपा से टिकट न मिलने के बाद उनकी पत्नी सावित्री सांगुएम सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में पति-पत्नी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. चुनाव जीतने के बाद 2019 में चंद्रकांत ने भाजपा का दामन थाम लिया था. वहीं, उनकी पत्नी सावित्री चुनाव हार गई थीं.

पत्नी को टिकट नहीं मिला तो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए लोबो

कांग्रेस ने माइकल लोबो को कलंगुट और उनकी पत्नी डेलीलाह लोबो को सिओलिम से टिकट दिया है. डेलीलाह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा सरकार में मंत्री रहे माइकल लोबो ने हाल ही में बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है. वे पत्नी को टिकट न दिए जाने से नाराज थे.

गोवा फॉरवर्ड पार्टी छोड़कर आए कंडोलकर कपल को TMC से टिकट

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी एक कपल को टिकट दिया है. पार्टी ने किरण कंडोलकर को अल्डोना तो उनकी पत्नी कविता को थिविम सीट से टिकट दिया है. किरण कंडोलकर ने हाल ही में गोवा फॉरवर्ड पार्टी का साथ छोड़कर TMC का दामन थामा था. बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को चुनाव होना है. वहीं, 10 मार्च को मतदान का नतीजा आएगा.

Advertisement
Advertisement