AAP CM Face in Goa Amit Palekar: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अमित पालेकर को सीएम उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली के सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. अमित पालेकर भंडारी समाज से आते हैं. केजरीवाल ने पहले ही ऐलान किया था कि गोवा का सीएम भंडारी समाज से होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में AAP ने कई नए चेहरों को टिकट दिया है, कई ऐसे हैं जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा है. केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर के दिल में गोवा बसता है. वह गोवा के सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे, चाहे वे लोग किसी भी जाति-धर्म या वर्ग (अमीर-गरीब) के हों.
अरविंद केजरीवाल ने की अमित पालेकर की तारीफ
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर ने कोरोना के वक्त लोगों की खूब सेवा की. ओल्ड गोवा हैरिटेज के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठ गये थे. इससे अच्छा सीएम चेहरा गोवा को नहीं मिल सकता.
केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर ईमानदार हैं और उन्होंने अबतक गोवा के लिए काफी कुछ किया है. भंडारी समाज से ही सीएम फेस क्यों चुना गया, इसपर केजरीवाल ने कहा गोवा में सबसे बड़ा वर्ग भंडारी समाज का है, जिनके दिल में अन्याय की भावना है.
केजरीवाल बोले कि कहा जाता है कि गोवा में 30-40 फीसदी तक भंडारी समाज के लोग हैं. लेकिन पिछले 60 साल में सिर्फ एक बार भंडारी समाज से सीएम बना है, वह भी सिर्फ ढाई साल के लिए. जबकि भंडारी समाज के लोगों ने गोवा के विकास भी खून-पसीना लगाया है.