दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गोवा के राजनीतिक दौरे पर हैं. सीएम केजरीवाल के इस दौरे पर बीजेपी की गोवा यूनिट ने तंज कसा है. गोवा बीजेपी के ट्विटर हैंडल से दिल्ली के प्रदूषण पर तंज कसा गया. बता दें कि गोवा में अगले साल के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) होने हैं. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी भी इसकी तैयारियों में जुटी है.
बीजेपी गोवा ने ट्वीट किया, 'हम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का गोवा में स्वागत करते हैं. गोवा में वह दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर से ब्रेक ले सकते हैं, क्योंकि यहां हवा साफ है.' गोवा बीजेपी ने इसे पॉलिटिकल टूरिज्म कहा है.
We welcome Delhi CM @ArvindKejriwal in Goa to breathe fresh air and take a break from rising pollution crisis back in Delhi. #politicaltourism@AamAadmiParty @AAPGoa
— BJP Goa (@BJP4Goa) November 16, 2021
बता दें कि गोवा में अगले साल के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कस रही हैं. आम आदमी पार्टी भी गोवा में किस्मत आजमाएगी. इसको लेकर केजरीवाल भी पूरा जोर लगा रहे हैं. गोवा में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा भंडारी समाज से और उपमुख्यमंत्री ईसाई समाज से होगा, इसका ऐलान पहले ही किया जा चुका है.
मंगलवार को सीएम केजरीवाल गोवा पहुंचे हैं. यह नवंबर के महीने में उनका तीसरा गुजरात दौरा है. इससे पहले, 8 नवंबर को अरविंद केजरीवाल ने गोवा में माइनिंग उद्योग से जुड़े लोगों से मुलाकात की थी और वे गोमांतक भंडारी समाज के लोगों से भी मिले थे.
मंगलवार को भाजपा नेता विश्वजीत कृष्णा राव राणे को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया गया था. राणे गोवा की पोरियम विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार रहे हैं.